Friday, July 4, 2025
Homeभागलपुरबेटा ने नहीं उठाया फोन, लॉज पहुंचा तो मिला शव: पिता बोले-...

बेटा ने नहीं उठाया फोन, लॉज पहुंचा तो मिला शव: पिता बोले- एग्जाम में कम मार्क्स आने की वजह से रहता था परेशान, पंखे से लटकी मिली बॉडी

भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी स्थित
एक लॉज में पॉलिटेक्निक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या
कर ली। मृतक की पहचान बांका जिले के विजय कुमार शाह
के पुत्र सौरभ कुमार (25) के रूप में हुई है। जानकारी के
अनुसार, छात्र ने यह कदम एग्जाम में कम मार्क्स आने की
वजह से परेशान चल रहा था।

घटना की जानकारी तब हुई जब गुरुवार को युवक के पिता
ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सौरभ ने उनका
कॉल रिसीव नहीं किया। जिसके बाद पिता उसके लॉज
में पहुंचे तो उन्हें कमरे के पंखे से लटका हुआ बेटे का शव
मिला। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घटना की सोचना
स्थानीय थाना को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज
दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के
पीछे की असली वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही
है।

पिता बोले- फोन नहीं उठाया तो लॉज पहुंचा

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

मृत युवक के पिता ने बताया कि हाल ही में उसके एग्जाम
का रिजल्ट आया था। जिसमें उसे 83% मार्क्समिले थे
लेकिन वो अपने रिजल्ट से खुश नहीं था। वो इस बात को
लेकर परेशान रहता था। काफी समझाने की कोशिश करते
थे लेकिन वो उदास रहता था।

उन्होंने आगे बताया कि मैं भागलपुर में शिक्षक हूं। चार दिन
पहले मेरी ड्यूटी भागलपुर के एक कॉलेज में थी, जहां से
लौटने के बाद बेटे से संपर्क करने की कोशिश की। जब कई
बार कॉल करने के बावजूद सौरभ ने फोन नहीं उठाया, तो
उसके लॉज पहुंचे। चार दिन पहले उससे बात हुई थी।

उसका कमरा अंदर से बंद था। मैंने काफी देर तक दरवाजा
खटखटाया लेकिन जब नहीं खुला तो में उसके दोस्त और
लाँज मालिक को बुलाया। सभी लोगों ने मिलकर दरवाजा
तोड़ा तो अंदर पंखे से लटका हुआ सौरभ का शव मिला।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।

एग्जाम में कम मार्क्स आने की वजह से आत्महत्या

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि
लॉज के कमरे में युवक का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम
के लिए भेजा गया है। मामले की हर बिंदुओं पर जांच की
जा रही है। अबतक मिली जानकारी के अनुसार बताया गया
है कि एग्जाम में कम मार्स आने की वजह से युवक ने यह
कदम उठाया है।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...