Friday, July 4, 2025
HomeबिहारRJD विधायक को धमकी,कहा- दिख गए तो गोली मार दूंगा:गालियां भी दीं;...

RJD विधायक को धमकी,कहा- दिख गए तो गोली मार दूंगा:गालियां भी दीं; MLA ने कहा था- उन्माद फैलाने बिहार आ रहे हैं बागेश्वर बाबा

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर से RJD विधायक प्रेम शंकर प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिली है। MLA को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई है।

आरोपी की पहचान विकास सिंह के रूप में हुई है, जो कि बखरी गांव के प्यारेपर पंचायत का रहने वाला है।

विकास सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा है कि ‘जिस दिन तुम दिख गए गोली मार देंगे।’

धीरेन्द्र शास्त्री के गोपालगंज आने को लेकर RJD विधायक ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, ‘बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार में उन्माद फैलाने के लिए आ रहे हैं।’

विधायक के इस बयान के बाद विकास सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर विधायक को धमकी दी है।

प्रेम शंकर बुरी तरह से जाएंगे। बैकुंठपुर में प्रेम शंकर दिखाई मत देना। JCB से कुचलवा देंगे। जाकर देवदत्त राय से राजनीति सीखो। इसके बाद बिहार में राजनीति करना। हिंदू का विरोध कर रहा है। चाट कर राजनीति करने वाले को हम राजनेता नहीं मानते हैं। जमात की राजनीति करो। ये खुलेआम मेरा चैलेंज है। बागेश्वर बाबा आ रहे हैं, तो तुम्हें जलन हो रही है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित

पुलिस ने विकास सिंह के घर पर छापेमारी भी की, लेकिन वह फरार हो गया है। गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने विकास सिंह की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन किया है।

विधायक के प्रतिनिधि पिंटू पांडेय ने बताया कि ‘विधायक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के बाद गलत भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है। हम लोगों ने इसको लेकर मामला दर्ज कराया है। प्रेस शंकर फिलहाल विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए पटना गए हुए हैं।

5 दिन चलेगी धीरेन्द्र शास्त्री की कथा

दरअसल, बागेश्वर बाबा के नाम प्रसिद्ध धीरेन्द्र शास्त्री की 6 मार्च से 10 मार्च तक गोपालगंज में कथा है। कार्यक्रम भोरे प्रखंड के रामनगर में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में होगा। बिहार आने की जानकारी धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी दी थी। उन्होंने कहा था कि, ‘बिहार वालों को हम खुशखबरी दे रहे हैं कि 5 दिनों तक वे बिहार के लोगों के साथ रहेंगे।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...