Friday, July 4, 2025
Homeबिहारआज प्रगति यात्रा के तहत बक्सर आएंगे सीएम:300 करोड़ से अधिक की...

आज प्रगति यात्रा के तहत बक्सर आएंगे सीएम:300 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन, 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 10:20 बजे से लेकर दोपहर 2:05 बजे तक बक्सर में रहेंगे। वो प्रगति यात्रा के तहत बक्सर में आ रहे हैं।ऐसे में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तौर पर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बक्सर डीएम द्वारा बताया गया की मुख्यमंत्री आज बक्सर जिले में 4 घंटे तक रहेंगे।

जिनका सड़क मार्ग द्वारा प्रगति यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिस क्रम में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा पटना से सिमरी प्रखंड अंतर्गत केशवपुर कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से कोईलवर तटबंध एवं राजपूर कला के परसंपाह में कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। सड़क मार्ग से ही बक्सर गोलंबर, रामरेखा घाट, एवं समहरणालय बक्सर तक जाएंगे ।

300 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार द्वारा करीब 300 करोड़ से अधिक लागत से योजना ,जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है। उसका उद्घाटन अब थोड़ी ही देर में किया जाना है। बता दे मुख्यमंत्री पटना हवाई अड्डा से हेलीकॉप्टर द्वारा बक्सर जिले के केशोपुर 10:25 बजे पहुंचेंगे। जहां जिला की सबसे बड़ी परियोजना बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना जिसकी कुल लागत 200 करोड़ है का उद्घाटन करेंगे

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

जिसके साथ ही यहीं से चौसा में कर्मनाशा नदी पर निकृष पम्प नहर योजना, बुनियादी स्कूल से आईटीआई तक पथ निर्माण विभाग के द्वारा 12 करोड़ की लागत से निर्मित पथ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चक्की, जिला अतिथि गृह बक्सर के परिसर में 12 कमरों का अतिरिक्त अतिथि गृह भवन, चौसा युद्ध मैदान का विकास, मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत प्रखंड राजपुर के खीरी पंचायत में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का भी उद्घाटन करेंगे।

25 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

वहीं करीब 25 योजनाओं जो 100 करोड़ से अधिक की है। उसका उनके करकमलों द्वारा शिलान्यास भी किया जाएगा। इन योजनाओं से जिले की सूरत भी बदल जाएगी। जिसमे निम्न प्रकार की योजनाएं शामिल है। रघुनाथपुर-टूडिगंज आरओबी, निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग के द्वारा 49.95 करोड़ की लागत से होगा।

उसी प्रकार गोलंबर पर स्थित विश्वामित्र होटल का जीर्णोद्धार पर्यटन विभाग के द्वारा 24 करोड़ की लागत से, रामरेखाघाट पर पर्यटकीय सुविधा, नावानगर के आथर, इटाढ़ी के बिझौरा, बक्सर के चुरामन्पुर, में ग्रामीण हॉट का मनरेगा द्वारा निर्माण कार्य के साथ केसठ एवं चौगाई के खेवली जीविका भवन का सीएम शिलान्यास करेंगे।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...