Thursday, July 3, 2025
Homeभागलपुरटीएमबीयू में 25 अप्रैल को होगा 48वां दीक्षांत समारोह:दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति...

टीएमबीयू में 25 अप्रैल को होगा 48वां दीक्षांत समारोह:दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति 151 विद्यार्थी को देंगे गोल्ड मेडल

टीएमबीयू में 25 अप्रैल को होने वाले 48वें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने संबंधित कमेटियों की बैठक की। टीएनबी कॉलेज में हुई बैठक में कुलपति ने बारी-बारी से सभी कमेटियों में शामिल शिक्षकों के नाम और उन्हें सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कमेटी में कुछ नए सदस्यों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। स्टीयरिंग कमेटी में स्थानीय पूर्व कुलपतियों को शामिल किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां करेंगे। समारोह में कुलाधिपति 151 गोल्ड मेडल, 31 स्मृति पदक और 217 छात्रों को पीएचडी की डिग्री देंगे।

दीक्षांत समारोह के मुख्य मंच पर केवल सात कुर्सियां लगेंगी। जिसमें पहली कतार में पांच कुर्सियां कुलाधिपति, कुलपति, मुख्य अतिथि, प्रधान सचिव और रजिस्ट्रार के बैठने के लिए होंगी। पीछे की कतार में केवल दो कुर्सियां कुलाधिपति के एडीसी और ओएसडी के लिए लगाई जाएंगी। पीजी सांख्यिकी विभाग के शिक्षक आनंद कुमार पांडेय को डिग्री बनाने के लिए नोडल अफसर अधिकृत किया गया। कुलपति ने सभी कमेटी को अपने-अपने स्तर से प्रतिदिन बैठक करने को कहा। बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो. बिजेंद्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो. अर्चना साह, रजिस्ट्रार प्रो. रामाशीष पूर्वे व अन्य थे।

दीक्षांत समारोह के लिए 5100 आवेदन आए: पीआरओ पीआरओ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि 48वें दीक्षांत समारोह के लिए 5100 आवेदन आए थे। इन्हें डिग्री दी जाएगी। जबकि पिछली बार 2100 छात्रों को डिग्री दी गई थी। 25 अप्रैल को सुबह 6 बजे से दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को अंग वस्त्र, मालवीय पगड़ी, प्रवेश के लिए आईकार्ड और डिग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। पीजी और स्नातकोत्तर स्तर के वोकेशनल कोर्स की डिग्री संबंधित पीजी विभागों के हेड अपने डिपार्टमेंट में ही बांटेंगे। स्नातक के छात्रों को डिग्री, अंग वस्त्र, मालवीय पगड़ी और आईकार्ड टीएनबी कॉलेज में काउंटर लगाकर बांटा जाएगा। सुरक्षा के लिए प्रॉक्टर को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...