भागलपुर में चोर एक बंद घर में घुसे और सारे कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घर के अंदर चोर दरवाजा तोड़कर घुसे थे। मकान मालिक निजी काम को लेकर कोलकाता गए हुए थे। वापस लौटे तो देखा ताला टूटा हुआ पाया।
पीड़ित मनोज कुमार सरसहाय ने कहा घर में कोई नहीं था, दरवाजा लॉक था, लेकिन, जब हम वापस लौटे तो घर के सारे सामान कमरे में बिखरे थे। दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।।करीब लाखों रुपए का सामान चोर ने चोरी किया है। घटना हलगांव थाना क्षेत्र के शिकारगढ़ टोला वार्ड नंबर-7 की है।

कहलगांव पुलिस को आवेदन दिया गया है
मामले में कहलगांव पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है। अज्ञात चोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में कहलगांव थाना अध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।।