भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी में गुरुवार को कोसी नदी किनारे कटावरोधी कार्य का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। कोसी की धारा के कारण नीचे से जमीन जगह-जगह कट कर कटाव का भेट चढ़ रहा है। भीषण कटाव के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। बीते चार दिन पहले अधिकारियों ने निरीक्षण किया था, लेकिन कटावरोधी कार्य को लेकर पहल नहीं हो सकी, हर दिन कटावरोधी कार्य का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो रहा है।
पिछले साल 3 करोड़ की लागत से हुआ था कटावरोधी काम
वहीं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि कटावरोधी बोरियां लगाई गई है, लेकिन यह कटाव तेज है। गुरुवार को लगभग 10;30 बजे बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मालूम हो कि कोसी किनारे दर्जन भर मकानों पर कटाव का खतरा है। समय रहते कटावरोधी कार्य की शुरुआत नहीं हुआ तो कई घरों को चपेट में ले सकता है। जहांगीरपुर गांव के कई परिवार बेसहारा हो जाएंगे। असमय कटाव से ग्रामीण डरे सहमे हैं। पिछले साल साढ़े तीन करोड़ की लागत से कटावरोधी कार्य करवाया गया था।