वैशाली में आम के पेड़ से दुकानदार का शव लटका मिला है। घटना भगवानपुर चौक अड्डा के पास की है। मृतक की पहचान रामपुर असुरारी वार्ड नंबर 2 निवासी कमलेश भगत के बेटे सौरभ कुमार(25) के रूप में हुई।
स्थानीय लोगों ने शव की सूचना परिवार और पुलिस को दी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 को जाम कर दिया। एसडीपीओ गोपाल मंडल और भगवानपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम हटाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिजन ने बताया कि सौरभ बीती रात दुकान बंद करने के बाद घर नहीं लौटा था। काफी खोजबीन के बाद सुबह उनके शव की सूचना मिली। सौरभ ने कुछ महीने पहले ही अपनी दुकान शुरू की थी।

जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।