पुलिस जिला नवगछिया में लगातार हो रहे कटाव पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि नवगछिया अनुमंडल के जहांगीरपुर बैसी में कोशी नदी के कटाव को लेकर चिंताजंक बात है। वहीं, CM नीतीश सरकार पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि जहांगीरपुर बैसी के लोग कोशी नदी के कटाव से त्रस्त हैं, लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है।
जनता को कटाव से निजात दिलाने को लेकर नीतीश सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। सरकार तटबंध मजबूती और कटाव निरोधी कार्यों के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है। फिर भी कटावरोधी कार्य सही रूप से नहीं हो पाता है। कारण स्पष्ट है कि कटावरोधी के नाम पर जल संसाधन विभाग और ठेकेदार मिलकर लुटती है।
जांच हुई तो जेल जाएंगे कई
राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत पिछले 15 वर्षों में जितना कटाव रोधी कार्य हुए हैं उन कार्यों की निष्पक्ष रूप से CBI जांच हो जाय तो सरकार में बैठे कई लोग और अभियंता, ठेकेदार जेल के अंदर होंगे। क्योंकि सभी ने कटाव निरोधी कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और गड़बड़ झाला करने का काम किया है।
मालूम हो कि पिछले एक महीने से जहांगीर बैसी इलाके में कटाव हो रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा वर्ष 2022 और 23 में कराए गए 3 करोड़ के कटाव रोधी कार्य कोशी में समा गया। और लगातार वहां कटाव हो रहा जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं। बता दे कि पिछले से करीब आधा दर्ज घरों को कोशी ने अपने गोद में समा लिया था। कई परिवारों को बेसहरा कर दिया था।