शेख हसीना ने फेसबुक लाइव के जरिए पर्टी के संवाददाताओं
को संबोथित करते हुए कहा कि अगर अल्लाह ने मुझे इन हमलों
के बावजूद भी जिंदा रखा है तो कुछ जरूर कुछ काम करना
होगा. अगर ऐसा नहीं होता तो मैं इतनी बार मौत को कैसे मात दे
देती?
शेख हसीना ने कहा कि उनके खिलाफ बांग्लादेश में शुरू किया
गया आंदोलन दरअसल उनकी हत्या के लिए है. मोहम्मद यूनुस
मुझे और मेरी बहन को मारने की योजना बनाई थी.