भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र तेज-रफ़्तार ऑटो ने सड़क किनारे खड़े दो बाइक सवारों को कुचल दिया,जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों घायलों को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल(मायागंज) रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर निवासी भीम कुमार (35) के रूप में की गई।

तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर घटना को लेकर बताया गया कि जब मुंगेर से भागलपुर लौट रहे भीम कुमार (35) और शिवम कुमार (25) सुलतानगंज थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क किनारे रुके थे। इसी दौरान एकतेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे ऑटो भी पलट गया। इलाज के दौरान भीम कुमार की मौत हो गई,जबकि शिवम कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।मृतक भीम कुमार लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर गांव के निवासी थे और नटराज डांस एकेडमी में टीचर थे।उनकी शादी मात्र 14 महीने पहले डुईं थी और उनकी पत्नी गर्भवती। हैं। परिवार इस हादसे से सदमे में है। सुलतानगंज थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।