भागलपुर | न्यू होराइजन एजुकेशनल व साइंटिफिक ऐक्सेस ट्रस्ट की ओर से संचालित न्यू होराइजन इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारा मेडिकल साइंसेज, भागलपुर को जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय दिल्ली से मान्यता मिला है। शुक्रवार को सिमरिया स्थित न्यू होराइजन स्कूल के बहुउद्देशीय हॉल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। न्यू होराइजन इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारा मेडिकल सांइसेस, भागलपुर के भवन का जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति डॉ. अफसार आलम द्वारा उद्घाटन आज किया जाएगा। यह संस्था आवासीय सुविधा के साथ उपलब्ध है जिसमें नामांकन प्रक्रिया शीघ्र ही चालू होगी।
इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ ़समीना रहबरी कहा कि कोरोना महामारी के बाद से स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता और भी बढ़ गई थी। पारा मेडिकल स्वास्थ्य सेवा की डिग्री छात्र एवं छात्राओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर खोलेगी। इसमें सात कोर्सेज जिसमें डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन एक्सरे एंड इमेजिंग टेक्नीक्स , डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री टेक्नीशियन , डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन कार्डियक केयर और डिप्लोमा इन इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर टेक्नीशियन है। प्रत्येक कोर्स में 60 सीट है। मौके पर ट्रस्ट के सदस्य अकरम नज्मी, सकिउल आलम अन्य थे।