Friday, July 4, 2025
Homeभागलपुरसड़क पर नाले का पानी, लोगों ने सड़क किया जाम:भागलपुर में 2...

सड़क पर नाले का पानी, लोगों ने सड़क किया जाम:भागलपुर में 2 घंटे तक की नारेबाजी, 6 महीने से समस्या का नहीं हुआ समाधान

भागलपुर में सड़क पर नाले के पानी से परेशान लोगों ने नाराजगी जताई है। आक्रोशित लोगों ने सड़क को बांस-बल्ले से घेरकर जाम कर दिया। करीब 2 घंटे तक वार्ड पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि नाले का पानी सड़क पर आ जाता है। ये समस्या 6 महीने से है। कई बार नगर आयुक्त, स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि और वार्ड पार्षद सहित कई अधिकारियों को लिखित रूप से सूचित किया गया, लेकिन उन्होंने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया।

हमलोगों पर कई गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है। जिसको लेकर हम लोग आज विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन की सूचना के बाद स्थानीय पार्षद नसरीन बेगम के देवर नसीम उद्दीन मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

जल्द समाधान का दिया आश्वासन

भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-47 लालूचक भट्ठा रोड में पिछले 6 महीने से नाला का पानी सड़क पर है। आसपास के घरों में भी गंदा पानी प्रवेश कर रहा है। कई दफा इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों से शिकायत की, लेकिन जिम्मेदारों ने कोई शुद्ध नहीं लिया। फिर लोगों ने रविवार (आज) सड़क को जाम कर आवाजाही बंद कर दी। साथी लोगों का मांग की है कि जल्द से जल्द नाला बनवाया जाए। सड़क भी बनाने की जरूरत है।

वार्ड पार्षद के देवर ने बताया कि ” समस्या को देखते हुए नगर निगम प्रशासन को अवगत कराया गया था। आश्वासन भी मिला था, लेकिन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का ट्रांसफर हो जाने के कारण काम नहीं हो पाया। एसडीओ साहब को एक बार फिर से बोला गया है। उन्होंने कहा है कि आज इंजीनियर ने पदभार ग्रहण किया है। बोलकर जल्द स्टीमेट तैयार किया जाएगा।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...