Friday, July 4, 2025
Homeभागलपुर2 लोगों की हत्या,भीड़ ने आरोपी को पीटकर मार डाला:सो रहे 8...

2 लोगों की हत्या,भीड़ ने आरोपी को पीटकर मार डाला:सो रहे 8 लोगों पर हमला किया, किसी का हाथ तोड़ा, किसी का पैर, 5 गंभीर

भागलपुर में शुक्रवार की देर रात एक युवक ने 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को भी पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि उसने 8 लोगों पर डंडे से हमला किया था।

इसमें पीटने वाले युवक समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। 5 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला माकंदपुर राय टोला का है।

बताया जा रहा है कि लोगों पर हमला करने वाला युवक मानसिक बीमार था। उसने एक किलोमीटर के अंदर 8 लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

वारदात रात 10 बजे के करीब हुई जब लोग अपने घर के बाहर सो रहे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

इन 3 लोगों की हुई मौत

इस घटना में राजीव राय (70), जयप्रकाश सिंह (65) और विक्षिप्त छोटू राज (35) की मौत हुई है। वहीं, बानो राय के बेटे छोटू और उसके छोटे भाई समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पूरे मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर FSL की टीम को भी बुलाया गया।

देर शाम से ही लोगों के साथ कर रहा था मारपीट

ग्रामीणों ने बताया कि’ युवक पिछले 5 सालों से मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। वो शुक्रवार की शाम से लोगों के साथ मारपीट कर रहा था। उसके सामने जो भी आता था वो उसके साथ मारपीट करने लगता था। जिसको लेकर कुछ लोगों ने शाम को इसका विरोध भी किया।’

‘रात होने पर सभी लोग सोने चले गए। करीब 10 बजे वो मवेशी के बथान में सो रहे दो पशुपालकों पर डंडे से वार करना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लोग घबरा गए। वहीं, राजीव राय, जयप्रकाश राय ने छिपने की कोशिश की।’

‘लगातार हमले से बचने के लिए दोनों चौकी के नीचे छिपने लगे। इसी दौरान मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। युवक ने बीच बचाव करने आए लोगों पर भी वार किया। हालांकि घटना के बाद कुछ लोगों ने युवक को पकड़ के पीटा। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’

बेटा बोला- गांव वालों ने बताया कि तुम्हारे पापा को मार रहा है

मृतक के बेटे मंगल सिंह ने बताया कि ‘देर रात ग्रामीणों ने सूचना दी कि विक्षिप्त युवक ने मेरे पिता के ऊपर हमला कर दिया है। जब मौके पर पहुंचे तो देखे मेरे पिता जय प्रकाश सिंह और एक अन्य राजीव राय की मौत हो गई थी। वहीं, स्थानीय लोग युवक के साथ मारपीट कर रहे थे। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था।’

इलाके में कैंप कर रही पुलिस

घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस सहित DSP टू राकेश कुमार इलाके में कैंप कर रहे हैं। सिटी DSP 2 ने बताया कि

QuoteImage

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने डंडे से लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें युवक समेत अन्य दो लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर जांच के लिए FSL की टीम बुलाई गई है।QuoteImage

———————————-

ये खबर भी पढ़िए…

क्लासरूम में बैठने पर झगड़ा हुआ, पीट-पीटकर मार डाला:चश्मदीद बोला- बाहर से बुलाए थे लड़के, सर आए और वीडियो बनाकर चले गए

मुजफ्फरपुर के तुर्की हाईस्कूल में 10वीं क्लास के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इंटर के छात्रों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान साथी छात्रों ने लात-घूंसे और डंडे से जमकर उसकी पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश होकर गिर गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र की पहचान सौरभ कुमार (16) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि ब्रेन हेमरेज होने की वजह से छात्र की मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेजा गया है।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...