छपरा के मसरख में नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मी मोहन बांसफोड़ (40) की निर्मम हत्या कर दी गई। मोहन सोमवार शाम से लापता थे और मंगलवार को उनका शव घोघड़ी नदी किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ।
मृतक के भतीजे गुड्डू कुमार ने बताया कि मोहन सोमवार शाम को सब्जी खरीदने बाजार गए थे और वापसी में नदी की तरफ चले गए। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को ग्रामीणों ने नदी किनारे शव देखा और पुलिस को सूचित किया।
धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या
शव की जांच से पता चला है कि मोहन की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। घटनास्थल पर खून बिखरा मिला है। प्रारंभिक जांच से यह प्रतीत होता है कि हत्या में दो-तीन लोगों का हाथ हो सकता है। मसरख थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का दावा किया है।