प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर किसानों को सम्मान निधि के माध्यम से 19वां किस्त जारी करने को लेकर बड़ी सौगात देने के लिए भागलपुर के हवाई अड्डा पहुंच रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी संभावित आगमन है।
जिसको लेकर पिछले 10 दिनों से हर वार्ड में स्वच्छता अभियान के तहत ग्रीन शहर क्लीन शहर अभियान चला कर सफाई करने का काम कर रही है। साथ ही लोगों को भी अपने शहर को स्वच्छ रखने को लेकर जागरूक करने का काम कर रही है। मंगलवार को इसको लेकर नगर निगम भागलपुर के सभागार में उप नगर आयुक्त उप मेयर और सभी वार्ड के पार्षद के साथ बैठक की।

लगातार चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान
सिटी मैनेजर विनय कुमार ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में निगम कर्मियों के साथ-साथ वार्ड के लोग भी शामिल हो रहे हैं। इधर, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि भागलपुर में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
यह अभियान अलग-अलग वार्डों में चलता रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य वार्डों की साफ-सफाई, गली-मोहल्लों के मुख्य मार्गों को साफ-सुथरा रखना है। साथ ही संबंधित वार्डों के वार्ड पार्षदों की ओर से भी लोगों से कूड़े को यहां-वहां न फेंककर कूड़ेदान में ही फेंकने की अपील की जा रही है। बता दें कि इसी महीने स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम भी निरीक्षण के लिए आने वाली है।