पूर्णिया में एक थानेदार का स्मैक तस्कर से पैसे की डिमांड करते हुए एक ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में थानेदार कह रहे हैं कि अगर वो पैसा नहीं देता है, तो तस्कर को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही उसे उम्र भर जेल में सजा काटनी होगी।
इस ऑडियो को स्मैक तस्कर ने ही वायरल किया है। ऑडियो 44 सेकेंड का है, जो बीते 13 फरवरी का बताया जा रहा है। आरोप जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा पर लगा है। मामले में पूर्णिया SP कार्तिकेय शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं।
ऑडियो में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा स्मैक तस्कर करण कुमार को यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं-
साहेब के लिए अरेंज कर दो। उसके बाद थाने का देखा जाएगा। दो किलो (दो लाख ) का व्यवस्था साहेब के लिए करो। 15 मिनट का समय दे रहे हैं, यस या नो बोलो। हमको भी तो ऊपर तक देना पड़ता है। डायरेक्ट SP साहब केस कर रहे हैं। वैसे भी हाथ से कलम, बंदूक से गोली और बात, जुबान से निकलने के बाद वापस नहीं आता।

स्मैक केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी
स्मैक तस्कर के भाई प्रशांत कुमार ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा, ’13 फरवरी को थानेदार ने स्मैक बरामद किया था। इस मामले में दिलखुश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी स्मैक के केस में उन्होंने मेरे फुफेरे भाई करण कुमार को कॉल कर SP कार्तिकेय शर्मा के नाम 2 लाख रुपए की डिमांड की।
भाई प्रशांत कुमार के मुताबिक, संतोष कुमार कह रहे थे, ‘स्मैक से जुड़े केस को डायरेक्ट SP साहेब देख रहे है। 2 लाख रुपए दो, नहीं देते हो तो इसी स्मैक केस में फंसाकर तुम्हें भी जेल भेज देंगे। इसके बाद उम्र भर सोचते रहना।’
जांच के बाद थानेदार पर होगी कार्रवाई
इस मामले में SP कार्तिकेय शर्मा ने कहा, ‘वायरल ऑडियो की जांच की जा रही है। ऑडियो सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’