Friday, July 4, 2025
Homeबिहार'15 मिनट है, साहब के लिए 2 लाख अरेंज करो':पूर्णिया में थानेदार...

’15 मिनट है, साहब के लिए 2 लाख अरेंज करो’:पूर्णिया में थानेदार का ऑडियो वायरल, स्मैक तस्कर से कहा-पैसे भेजो, नहीं तो जाओगे जेल

पूर्णिया में एक थानेदार का स्मैक तस्कर से पैसे की डिमांड करते हुए एक ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में थानेदार कह रहे हैं कि अगर वो पैसा नहीं देता है, तो तस्कर को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही उसे उम्र भर जेल में सजा काटनी होगी।

इस ऑडियो को स्मैक तस्कर ने ही वायरल किया है। ऑडियो 44 सेकेंड का है, जो बीते 13 फरवरी का बताया जा रहा है। आरोप जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा पर लगा है। मामले में पूर्णिया SP कार्तिकेय शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं।

ऑडियो में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा स्मैक तस्कर करण कुमार को यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं-

QuoteImage

साहेब के लिए अरेंज कर दो। उसके बाद थाने का देखा जाएगा। दो किलो (दो लाख ) का व्यवस्था साहेब के लिए करो। 15 मिनट का समय दे रहे हैं, यस या नो बोलो। हमको भी तो ऊपर तक देना पड़ता है। डायरेक्ट SP साहब केस कर रहे हैं। वैसे भी हाथ से कलम, बंदूक से गोली और बात, जुबान से निकलने के बाद वापस नहीं आता।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

स्मैक केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी

स्मैक तस्कर के भाई प्रशांत कुमार ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा, ’13 फरवरी को थानेदार ने स्मैक बरामद किया था। इस मामले में दिलखुश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी स्मैक के केस में उन्होंने मेरे फुफेरे भाई करण कुमार को कॉल कर SP कार्तिकेय शर्मा के नाम 2 लाख रुपए की डिमांड की।

भाई प्रशांत कुमार के मुताबिक, संतोष कुमार कह रहे थे, ‘स्मैक से जुड़े केस को डायरेक्ट SP साहेब देख रहे है। 2 लाख रुपए दो, नहीं देते हो तो इसी स्मैक केस में फंसाकर तुम्हें भी जेल भेज देंगे। इसके बाद उम्र भर सोचते रहना।’

जांच के बाद थानेदार पर होगी कार्रवाई

इस मामले में SP कार्तिकेय शर्मा ने कहा, ‘वायरल ऑडियो की जांच की जा रही है। ऑडियो सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...