डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के नाम पर 11 माह के अंदर दूसरी बार ठगी की कोशिश हुई है। सोमवार को डीएम ने खुद सोशल मीडिया पर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 977-9818277611 नंबर से फर्जी अकाउंट बना कर लोगों से पैसे मांगने की घटना संज्ञान में आई है। इस तरह का अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट या अन्य माध्यम से आपको कोई निर्देश देकर पैसे की मांग करे तो साइबर शाखा को सूचना दें।
इसके अलावा जिला गोपनीय शाखा के दूरभाष नंबर0641-2402200 और 0641- 2402300 पर कॉल कर जानकारी दें। ताकि संबंधित ठग के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इससे पूर्व अप्रैल 2024 में भी उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी की कोशिश हुई थी।हालांकि जुलाई में पुलिस ने साइबर ठगी के तीन सदस्यों को मध्य प्रदेश व उत्तराखंड से गिरफ्तार भी किया था। इस बार उनके अकाउंट के नीचे गुमनाम जाटनी लिखा एक सदस्य है जो फॉलो कर रही है, उसमें एक महिला की अश्लील फोटो लगी है। अप्रैल में डीएम नवल किशोर चौधरी के नाम से सोशल मीडिया पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया था। उस अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे की मांग की जा रही थी।इसके बाद साइबर थाना में मामला दर्ज हुआ। एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एस आईटी टीम का गठन किया गया, इसके बाद गिरफ्तारी हुरई थी। उस वक्त के अनुसंधान में मध्य प्रदेश, पश्चिम बगाल राजस्थान,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट, छत्तीसगढ़, झारखंड बिहार आदि राज्यों के संगठित अपराधियों की संलिप्तता प्रकाश में आई थी। टीम ने तकनी की अनुसंधान के आधार पर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला के रामनगर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसका मोबाइल और सिमकार्ड जब्त किया गया। इसके बाद तकनी की अनुसंधान के आधार पर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिस के पास से 43 चेकबुक, आठ पासबुक, चार एटीएम, दो आधार कार्ड,एक ड्राइविंग लाइसेंस और तीन पैन काड र्जब्त किया गया था। डीपीआरओ नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोगों ने आमलोगों को इस बाबत संदेश दिया है कि वह फर्जी अकाउंट के जरिए मांग करनेवाले ठग की सूचना दें।