Thursday, July 3, 2025
Homeभागलपुरभागलपुर से प्रयागराज के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन:भीड़ को देखते...

भागलपुर से प्रयागराज के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन:भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला, भागलपुर होकर गुजरेगी तीन और ट्रेनें, देखें लिस्ट

भागलपुर से प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों को हो रहे परेशानी को देखते हुए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन मंगलवार (आज) सुबह 11:00 बजे भागलपुर स्टेशन से खुलकर सीधे प्रयागराज जाएंगे। मालूम हो कि लगातार प्रयागराज जाने के लिए लोगों की भीड़ लग रही थी, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही थी। इसके अलावा भागलपुर से होकर तीन और कुंभ स्पेशल ट्रेन भी चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन मालदा वाया भागलपुर से उत्तर प्रदेश के झूंसी तक होगा। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। रेलवे ने मौजूदा ट्रेनों की हालत और डिमांड को देखते हुए फैसला लिया है।

मालूम हो कि कुंभ मेला शुरू होने के बाद से भागलपुर से कानपुर के बीच पहले से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जो प्रत्येक मंगलवार को चलती है। इस ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए काफी मारामारी हो रही है। ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे ने मंगलवार को सुबह 11:00 बजे चलने वाली ट्रेन में 11 बोगियां जोड़ी हैं। जिसमें स्लीपर जनरल के अलावा एक डब्बा भी होगा

ADRM ने कहा कि विक्रमशिला एक्सप्रेस एक अच्छी ट्रेन है, लेकिन कुंभ के लिए जो ट्रेन चल रही है। वह विशेष रूप से व्यवस्थित है। लोग इन स्पेशल ट्रेनों में सवार होकर संगम स्थल के लिए जा सकते हैं

5 ट्रेनों में बर्थ की स्थिति-:

विक्रमशिला एक्सप्रेस 20 से 26 फरवरी तक

स्लीपर क्लास में 100-150 वेटिंग, 3 AC में 20 और 22 फरवरी को रिग्रेट की स्थिति है। AC 2 में 22 और 23 फरवरी को रिग्रेट की स्थिति है। गरीब रथ एक्सप्रेस (20, 22, 25 फरवरी) 89 से 125 वेटिंग लिस्ट है।

भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (20 फरवरी) तक सभी श्रेणियों में लंबी वेटिंग लिस्ट है।

ब्रह्मपुत्र मेल (20 से 26 फरवरी) : स्लीपर में 110 से ज्यादा वेटिंग, 3 AC में रिग्रेट का विकल्प, इकॉनामी AC में भी वेटिंग टिकट मिल रही है

स्पेशल ट्रेन 03417, 03429, और 03411 : 16, 17, 18, 23 और 24 फरवरी को मालदा से रात 8.45 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5.15 बजे झूसी पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन 03418, 03430, और 03412: झूसी से शाम 7.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे मालदा पहुंचेगी। ये ट्रेनें 17, 18, 19, 24 और 25 फरवरी को चलेंगी।

इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव

स्पेशल ट्रेनें न्यू फरक्का जंक्शन, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, मोकामा में भी रूकेंगी। वहीं ADRM शिव कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन चल रही है, लेकिन वेटिंग की समस्या को देखते हुए अब अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों में बर्थ की स्थिति बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ वाली है।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...