Thursday, July 3, 2025
Homeबिहार'एनडीए सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़े':RJD के नेता का बड़ा आरोप,...

‘एनडीए सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़े’:RJD के नेता का बड़ा आरोप, बोले- भाजपा के शासन में दलित के बच्चियों के साथ गैंगरेप हो रहा है

मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने मंगलवार को भाजपा पर निशान साधा। उन्होंने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि देश और राज दोनों जगह उनकी सरकार है, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर का हाल बुरा है। भाजपा के शासन में दलित के बच्चियों के साथ गैंगरेप किया जाता है। दलितों की हत्या की जाती है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। संविधान के साथ एनडीए खिलवाड़ कर रही है। संविधान की ताकत खत्म की जा रही है। बिहार की जनता सब देख रही है। 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका जवाब मिलेगा। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने बनाए गए फर्जी तंत्र के बदौलत चुनाव जीत रही है। लेकिन बिहार में उनका तंत्र चलने वाला नहीं है। बिहार की जनता सब देख रही है और सब जानती है। विधानसभा चुनाव में बिहार से भाजपा का सफाया हो जाएगा। राजद गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।

रविदास जयंती को लेकर मुजफ्फरपुर आए थे पूर्व मंत्री

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम पटना में आयोजित संत रविदास जयंती के सफलता के लिए मुजफ्फरपुर आए थे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संत रविदास के विचारों को अपने और कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। पटना में पूरे राज्य से राजद कार्यकर्ताओं की जुटान होगी। इस सम्मेलन को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे। 23 फरवरी को पटना गांधी मैदान में संत रविदास जयंती समारोह मनाया जाएगा।

वहीं, राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने एनडीए सरकार पर भी हमला बोला। महाकुंभ पर बयान देते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों महाकुंभ भगदड़ में मरने वाले की संख्या को छुपा रही है। भगदड़ में मरने वाले लोगों को अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है। इसके बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन पर की भगदड़ रेलवे की व्यवस्था की पोल खोलती है। रेलवे मंत्री से स्थिति नहीं संभाल रही है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...