Monday, July 7, 2025
Homeभागलपुरशाम में घर से निकली महिला; सुबह मक्के के खेत में मिली...

शाम में घर से निकली महिला; सुबह मक्के के खेत में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मक्के के खेत में एक महिला का शव मिला है। घटना झंडापुर थाना क्षेत्र के बिहपुर जमालपुर पंचायत के वार्ड चार स्थित पासी टोला की है। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे कुछ लोग खेत की ओर गए तो महिला का शव देखा। इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी। मरने वाली की पहचान इसी गांव के निवासी फगिया देवी (30), पति मंगल ऋषिदेव के रूप में हुई है। परिजनों की सूचना पर झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।

इसके बाद फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर जांच के लिए ले गई। महिला की सास कमलेश्वरी देवी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम करीब 5 बजे बहू घर से निकली थी। सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि शव मक्के के खेत में पड़ा है। महिला के गले पर काला निशान है। सास सहित बहन फोकनी देवी, बेटी राखी कुमारी ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हत्या के बाद उसका शव मक्के के खेत में अपराधियों ने फेंक दिया। मृतका के छोटे बेटे श्याम कुमार रो-रोकर गांव के ही एक व्यक्ति का नाम ले रहा था। पति दूसरे राज्य में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भिजवा दिया। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि परिजनों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

बिहपुर में रेल पटरी किनारे मिला अज्ञात वृद्ध का शव नारायणपुर। बिहपुर स्टेशन से कुछ दूर नन्हकार ढाला के पास ट्रैक किनारे अज्ञात बुजुर्ग का शव लोगों ने देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टामार्टम के लिए नवगछिया अनुमं​डलीय अस्पताल भिजवा दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरने या पटरी क्रॉस करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...