पूर्णिया में नाबालिग (12) से गैंगरेप का मामला सामने आया है। मवेशी लेकर खेत पर गई किशोरी के साथ गांव के ही दो नाबालिगों ने बुधवार शाम रेप किया। दोनों जबरन पीड़िता को उठाकर बांस के जंगल में ले गए। अपनी हवस मिटाने के बाद बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग निकले। परिजन जब घटना की शिकायत लेकर गांव के मुखिया के पास पहुंचे, तो रात करीब 7 बजे गांव में ही पंचायत बैठी। पंच ने फैसले में पीड़ित परिवार को मुंह बंद रखने को कहा। पीड़िता ने विरोध किया तो पंच ने नाबालिग पर हाथ उठाया। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी के परिजन पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। घटना सदर थाना क्षेत्र की है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद से दोनों किशोर गांव छोड़कर फरार हैं।

बेहोश पड़ी थी पीड़िता, पंचायत में पिटाई भी हुई
नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी हर रोज की तरह मवेशी लेकर घर से 500 मीटर दूर खेत पर गई थी। इसी दौरान गांव के दो नाबालिग वहां पहुंचे और उनकी बेटी को जबरन उठाकर बांस के जंगल में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं किशोरी ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट की। इसके बाद लड़की को बांस के जंगल में छोड़कर भाग निकले। बांस के जंगल से लगे पगडंडियों से होकर गुजरते हुए कुछ ग्रामीणों को लड़की के दर्द से कराहने की आवाज सुनाई पड़ी। जब वे वहां पहुंचे, लड़की को बेसुध और अर्धनग्न हालत में पाया।
ग्रामीणों ने पहले कपड़े से लड़की को ढका और फिर घर वालों को घटना की जानकारी दी। परिजन दौड़े-भागे जंगल में पहुंचे और फिर वहां से किशोरी को लेकर घर आ गए।
मां के आवेदन पर मामला दर्ज
इधर घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि किशोरी की मां के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।