Sunday, July 6, 2025
Homeबिहारमुजफ्फरपुर में बदमाशों ने 10वीं के छात्र को मारी गोली:पुलिस को शराब...

मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने 10वीं के छात्र को मारी गोली:पुलिस को शराब के धंधे की दी थी जानकारी, पैर में लगी गोली, फिलहाल खतरे से बाहर

मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारियों ने 10वीं के छात्र पर फायरिंग की है, जिसमे एक गोली छात्र को लगी है। गोली दाहिने पैर में लगी है। इलाज के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना जिले के कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा हाई स्कूल के समीप का है। घायल की पहचान करजा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के दलीप ठाकुर के बेटे आशुतोष कुमार (20) के रूप में हुई है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

शराब कारोबार की दी जानकारी, इसलिए की फायरिंग

घायल आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को शराब कारोबारियों की जानकारी दी थी। शराब जब्त भी हुआ। इसके कारण ही दो बाइक पर सवार 4 शराब कारोबारियों ने गोली मार दी। गांव के कुछ लोग शराब का कारोबार करते थे, जिसको लेकर दो दिन पहले उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। इसके आधार पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त किया था। इसके बाद शराब कारोबारी आशुतोष के घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी। बुधवार रात वह अपने दोस्त के परिजन से अस्पताल में मिलने जा रहा था। इस दौरान दो बाइक पर सवार 4 शराब कारोबारी उसे रास्ते में घेरकर गोली मार दी।

गोली उसके पैर में लगी। घटना के अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले छानबीन की। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार मौके से चार खोखा भी मिला है। घटना के बाद इलाके के लोगो में दहशत का माहौल है।अस्पताल के कर्मी ने बताया कि गोली दाहिने पैर में लग कर बाहर निकल गई है। फिलहाल मरीज खतरे से बाहर है। गोली लगने से पैर की हड्डी टूटी है, जिसको लेकर प्लास्टर भी किया गया है।उसे अस्पताल रात के 11.10 मिनट में भर्ती किया गया था।

DSP बोलें- जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी

DSP अभिषेक आनंद ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस टीम मौके पहुंचकर मामले छानबीन शुरू कर दी है। घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में चल रहा है। घायल ने कुछ लोगो का नाम पुलिस को बताया है, जिसके आधार पुलिस मामले छानबीन और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...