पटना के फतेहजंगपुर गांव में एक परिवार में चल रहे घरेलू विवाद ने तीन जिंदगियां ले लीं। शुक्रवार को अर्जुन चौधरी के घर में हुई इस घटना में परिवार के आठ सदस्य और एक पड़ोसी गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना में अर्जुन चौधरी, उनकी पत्नी शांति देवी और पुत्र राकेश चौधरी की पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। जैकी चौधरी, मुकेश चौधरी, राजेश चौधरी, गुड़िया देवी, तनु कुमारी और पड़ोसी प्रमोद ठाकुर अभी भी अस्पताल में इलाजरत हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, परिवार में लंबे समय से आपसी कलह चल रही थी। इसी से परेशान होकर राकेश चौधरी ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे बचाने की कोशिश में अन्य लोग भी चपेट में आ गए।

फतुहा के डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि शुरू में गैस सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर केरोसिन तेल फैला हुआ मिला। नदी थाना प्रभारी राजू कुमार के अनुसार मामले की जांच जारी है।