भागलपुर में मामूली बात को लेकर कार चालक ने ठेला चालक को पीट दिया। आसपास के लोग बीच बचाव करने आए। उसके साथ ही धक्कामुक्की की गई। घटना, रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है। मामला, स्टेशन चौक के समीप का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठेला चालक समान लौटकर ततारपुर के ओर से आ रहे थे स्टेशन चौक के समीप एक दुकान में सामान को अनलोड करना था। इसी दौरान उल्टा पुल के तरफ से आए कार चालक ने आगे से ठेला हटाने को कहा, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते कार चालक ने ठेला चालक की पिटाई शुरू कर दी। हालांकि, समय रहते मौके पर लोग पहुंचे और दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया।
हाल ही में चला था अतिक्रमण हटाओ अभियान
दरअसल, स्टेशन चौक शहर का सबसे व्यस्तता इलाका है। यहां कुछ दिन पहले नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इस दौरान जाम से राहत मिली, लेकिन फिर दुकान लगना शुरू हो गया। इसके कारण जाम की समस्या शुरू हो गई।।