भागलपुर में रविवार की रात दो घरों अलगली से लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर जुटे लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना, बाखरपुर के पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 1 के आमापुर गांव की है।
हादसे के वक्त सभी घर पर थे। हालांकि, आग की गुब्बार देख किसी तरह घर से बाहर निकले। शोर मचाने के बाद आसपास के लोग पहुंचे तब आग पर काबू पानी की कोशिश शुरू हुई। वही, इस घटना में मनकी मंडल की पांच बकरियां और बकरी का बच्चा भी जिंदा जल गया। जेवर सहित बक्से में रखा नगद भी जल गया।
आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं
वहीं प्रमोद मंडल के घर में अगलगी से जेवर, साइकिल सहित तकरीबन 50 हजार रुपए कैश भी जल गए। घटना की सूचना पाकर बाख़रपुर थाने की पुलिस अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच जांच में जुट गई है। पीड़िता सुलेखा देवी ने बताया कि आग कैसे लगी है। इसकी जानकारी नहीं है।