Thursday, July 3, 2025
Homeमनोरंजनबेगूसराय में यात्रियों ने ईंट से तोड़ा ट्रेन का गेट:महाकुंभ जाने के...

बेगूसराय में यात्रियों ने ईंट से तोड़ा ट्रेन का गेट:महाकुंभ जाने के लिए जुटी थी भीड़, गेट बंद रहने से हुए नाराज

खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड के सलौना स्टेशन पर ट्रेन में भीड़ के कारण ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने गेट बंद कर लिया। जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रात में जमकर हंगामा मचाया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। घटना 14603 अप सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की है।

बताया जा रहा है कि सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस रात 7:25 बजे सलौना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक पर आई‌। स्टेशन पर इस ट्रेन में चढ़ने के लिए 300 से भी अधिक पैसेंजर पहले से खड़े थे। ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो अंदर भी यात्रियों की काफी भीड़ थी और उन लोगों ने गेट बंद कर लिया था।

स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जब गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट नहीं खुला। इसके बाद अंदर बैठे यात्रियों से गेट खोल देने की गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने ईंट लेकर गेट का शीशा तोड़ दिया और टूटे शीशे से कुछ लोग अंदर गए।

जबकि एक बोगी के गेट पर लोग बाहर लटक गए, ताकि हसनपुर में ट्रेन रुकने पर किसी तरह अंदर जा सकें। दो बोगी खुला भी तो उसमें अत्यधिक भीड़ रहने के कारण कुछ लोगों को महज लटकने का मौका मिला। इसी बीच 2 मिनट स्टॉपेज के बाद ट्रेन जब खुल गई तो लोग काफी आक्रोशित हो गए और स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की।

जानकारी के अनुसार, करीब 200 यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कराया है। वहीं, टिकट वापसी के पैसे को लेकर स्टेशन पर भीड़ लगी रही। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि ट्रेन खुलने के बाद स्टेशन पर हंगामा करने बाद टिकट वापसी के लिए भी काउंटर पर भीड़ लगी हुई है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

दैनिक यात्री कर रहे दूसरी ट्रेन चलाने की मांग

दैनिक रेल यात्री संघ के मो. शाहिद अख्तर ने बताया कि सलौना स्टेशन पर ट्रेन नंबर-14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस में यात्रियों के अत्याधिक भीड़ के कारण ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं थी। जिस वजह से यात्रियों ने गेट बंद कर लिया।

स्टेशन प्रबंधन मूकदर्शक बना रहा। दैनिक रेल यात्री संघ द्वारा मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर से लगातार मांग किया जा रहा है कि दूरगामी ट्रेन सलौना स्टेशन से प्रत्येक दिन चलाया जाए।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...