Monday, July 7, 2025
Homeबिहारसमस्तीपुर जंक्शन पर बनाया गया होल्डिंग एरिया:कुंभ यात्रियों के लिए अलग से...

समस्तीपुर जंक्शन पर बनाया गया होल्डिंग एरिया:कुंभ यात्रियों के लिए अलग से खोला गया टिकट काउंटर, भीड़ को लेकर बदली गई विधि-व्यवस्था

कुंभ स्नान को लेकर स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन में समस्तीपुर जंक्शन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण कराया है। इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के साथी इनफॉरमेशन सिस्टम के साथ यूटीएस टिकट काउंटर भी खोला गया है, जहां से कुंभ जाने वाले यात्री टिकट कटा सकेंगे।

सीनियर सेक्शन ऑफिसर दीपक कुमार बताते हैं कि होल्डिंग एरिया में इंक्वायरी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सामान्य टिकट काटने के लिए यूटीएस काउंटर भी बनाया गया है । साथ ही जगह-जगह पर कुर्सी लगाई गई है अगर किसी यात्री की ट्रेन लेट है तो इस होल्डिंग एरिया में बैठकर वह ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। ट्रेन आने पर वह प्लेटफार्म पर जाकर सफर करेंगे।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

स्टेशन पर किन-किन चीजों की व्यवस्था

  • भीड़भाड़ वाली ट्रेनों (GS & SL कोच सहित) और विशेष ट्रेनों को गृह प्लेटफॉर्म (Home PF) से संचालित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज (FOB) का उपयोग न करना पड़े और यातायात नियंत्रण आसान हो।
  • विशेष ट्रेनों के लिए एक निर्धारित प्लेटफॉर्म होगा, जहां केवल एक ही प्रवेश बिंदु से यात्रियों को लाया जाएगा।कॉलिंग एरिया में यात्रियों के लिएपानी, मोबाइल UTS टिकटिंग, मेडिकल सहायता एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।केवल वैध (Bonafide) यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी।
  • RPF, GRP एवं स्थानीय पुलिस को विशेष रूप से तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अवांछित गतिविधि को रोका जा सके।सभी प्रमुख स्टेशनों पर CCTV कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
  • फुट ओवर ब्रिज (FOB) और प्रवेश/निकास बिंदुओं पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, जिनमें उचित बैरिकेडिंग और रस्सी मार्गदर्शन (Rope Guidance) शामिल हैं।
  • होम प्लेटफॉर्म से विशेष ट्रेनों का प्रस्थान सुनिश्चित कर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है।
  • होल्डिंग एरिया से प्लेटफॉर्म तक यात्रियों की आवाजाही स्थानीय पुलिस की निगरानी में होगी।
  • मंडल के सभी स्टेशनों पर गहन टिकट जांच (Intensive Ticket Checking) की जा रही है ताकि केवल वैध टिकटधारी यात्री ही मुख्य स्टेशन पर प्रवेश कर सकें।यह विशेष भीड़ नियंत्रण व्यवस्था 27 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।
  • दैनिक यात्री संघ ने क्या कहा
  • दैनिक यात्री संघ के मंडल मंत्री राकेश तिवारी बताते हैं कि भीड़ नियंत्रण को लेकर समस्तीपुर स्टेशन पर व्यापक व्यवस्था की गई है छठ के समय में भी समस्तीपुर जंक्शन पर इस तरह की व्यवस्था की जाती रही है रेलवे का यह सराहनीय कदम है।
Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

बता दें कि दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद भारतीय रेल में भीड़ कंट्रोल को लेकर जीएम स्तर पर बैठक के बाद होल्डिंग एरिया निर्माण को लेकर निर्देश जारी किया गया था। इसके बाद समस्तीपुर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण कराया गया है।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...