Thursday, July 3, 2025
Homeबिहारघर में नहीं दी एंट्री, पुलिस के साथ पहुंची पत्नी:11 साल बाद...

घर में नहीं दी एंट्री, पुलिस के साथ पहुंची पत्नी:11 साल बाद कोर्ट के आदेश पर आई थी, बोली-पति ने कर ली दूसरी शादी

सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के लगड़पुरा गंडक नहर स्थित एक एजेंसी ‎‎प्रोपराइटर के यहां रविवार के दिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‎‎बिहार पुलिस के सहयोग से न्यायालय सिविल जज‎सीनीयर डिवीजन /ए सीजीएम देवरिया घरेलू हिंसा वार्ड ‎‎संख्या 4262/ 2018 के आदेश के अनुपालन में‎ इश्तहार चस्पा करने पहुंची, जहां पुलिस के पहुंचते ही‎हंगामा खड़ा हो गया।

हंगामा होते ही आस-पड़ोस के दर्जनों ‎‎लोग इकट्ठा हो गए। वही घंटों बाद हंगामा शांत हुआ।‎ वहीं पीड़िता मनसा देवी के प्रार्थना पत्र के आलोक में‎ पीड़िता के पति कृष्ण चंद्र मिश्र को अपनी विवाहिता पत्नी‎को साथ रखना एवं अवरोध पैदा करने पर कानून के‎ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करने का आदेश है।‎

पीड़िता को लेकर लौटी पुलिस

न्यायालय द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया है कि प्रतिपक्षी‎कृष्ण चंद्र मिश्रा अपनी विवाहिता पत्नी को अपने गृहस्थी‎ वाले निवास में सुविधा पूर्वक रखें। इसे लेकर मैरवा थाना‎एवं देवरिया जनपद के भटनी थाना के पुलिस पदाधिकारी‎ एवं सशस्त्र बलों के जवानों के मौजूदगी में घंटों ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎मश्क्कत करती रही। जहां बाद में प्रतिपक्षी कृष्ण चंद्र‎मिश्रा के भाई प्रकाश चंद्र मिश्रा द्वारा लगड़पुरा स्थित‎ मकान में हिस्सा नहीं होने की बात बताते हुए पुलिस को‎ लिखित बयान दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस‎ पीड़िता को लेकर चली गयी।

प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

पीड़िता का कहना है कि वर्ष‎ 2012 में हमारी शादी 20 लाख रुपए दहेज देकर मैरवा‎के लगड़पुरा निवासी अरुण चंद्र मिश्रा के पुत्र‎कृष्ण चंद्र मिश्रा से हुई, शादी के कुछ ही दिनों के बाद घर‎वाले प्रताड़ित करने लगे। वर्ष 2013 में महज 4 माह की ‎बेटी को लेकर मायके चली गयी।‎

मैरवा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश से महिला कोर्ट के आदेश के बाद मैरवा पहुंची थी,हालांकि मैरवा स्थित घर पर मौजूद महिला के भसुर प्रकाश चन्द्र मिश्रा का कहना है कि मैरवा का मकान उनका है,कृष्ण चन्द्र मिश्रा उनके भाई है उनको गांव में उनका हिस्सा दे दिया गया है,इसके बाद महिला वापस चली गयी है,फिलहाल मामले की अच्छे से जांच की जा रही है व उत्तर प्रदेश पुलिस का सहयोग किया गया।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...