Friday, July 4, 2025
Homeबिहारवरमाला के दौरान बच्चे के सिर में लगी गोली, मौत:परिजन बोले- साजिश...

वरमाला के दौरान बच्चे के सिर में लगी गोली, मौत:परिजन बोले- साजिश के तहत की हत्या; एक साल पहले दादा का हुआ था मर्डर

भोजपुर में रविवार को शादी समारोह में वरमाला के दौरान एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। बच्चे का नाम आशीष कुमार(06) है। दरअसल, शनिवार रात जगदीशपुर के अगरूआं गांव से तेतरिया गांव निवासी राम बच्चन यादव के यहां बारात आई थी।

वरमाला के दौरान हर्ष फायरिंग हो रही थी। इसी बीच आशीष के सिर में गोली लग गई। आनन-फानन में आशीष को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बच्चे की मौत के गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को आरा–सासाराम मुख्य मार्ग के पास तेतरिया मोड़ पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। मृतक के परिजनों ने साजिश के तहत बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की है।

कुछ तस्वीरें देखिए….

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

आशीष जयमाला के दौरान स्टेज पर था, तभी गोली उसके सिर में लगी। (फाइल फोटो)

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

गोली लगने के बाद परिजन बच्चे को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

बच्चे की मौत के बाद उसकी मां अस्पताल के बाहर बेहोश हो गई।

2023 में बच्चे के दादा का हुआ था मर्डर

बच्चे के चचेरे दादा बबन सिंह का कहना है-

QuoteImage

2023 को आशीष के दादा रामायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एकौना गांव निवासी निरंतर सिंह, उसके दो बेटे कुणाल और करन सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। इन्हीं लोगों ने मेरे पोते की हत्या करवाई है।QuoteImage

आशीष के चचेरे दादा बबन सिंह ने बताया, ‘1 दिसंबर 2023 को हत्यारे गांव में रिसेप्शन पार्टी के बाद हमारे खटाल में शराब पी रहे थे। रामायण सिंह ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें गोली मार दी।

वरमाला के स्टेज पर लगी गोली

डिग्री सिंह ने बताया, ‘पड़ोस में ही राम बच्चन की बेटी की शादी थी। बारात, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अगरुआ गांव से आई थी। आशीष, अपने मम्मी–पापा और बहन के साथ शादी समारोह में शामिल होने गया था। वरमाला के दौरान सभी स्टेज के पास खड़े थे। इसी दौरान लड़की वालों की तरफ से छत से हर्ष फायरिंग की जा रही थी।

डिग्री सिंह के मुताबिक-

QuoteImage

हर्ष फायरिंग के दौरान पिस्टल में गोली फंसने के कारण युवक पिस्टल नीचे कर कॉक कर रहा था, तभी अचानक फायरिंग हो गई और गोली आशीष के सिर में जा लगी।QuoteImage

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

दवंतनगर थानाध्यक्ष ने कहा कि ‘शादी समारोह में बच्चे को गोली लगी थी, जिसकी पटना में मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...