Saturday, July 5, 2025
Homeबिहारकिशनगंज में तीन ट्रक से 104 मवेशी बरामद:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने...

किशनगंज में तीन ट्रक से 104 मवेशी बरामद:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 15 तस्करों को पकड़ा, अरुणाचल प्रदेश ले जा रहे थे

किशनगंज पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रकों से 104 पशुओं को बरामद किया है। पुलिस को अवैध तस्करी की गुप्त सूचना मिली जिसके बाद कोचाधामन थाना क्षेत्र के चरघरिया चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने जोकिहाट-अररिया मार्ग से आ रहे तीन ट्रकों को रोका। इन ट्रकों में क्रूरता से बांधकर रखे गए 28 गाय, 17 बछड़े, 20 भैंस और 39 पाड़े बरामद किए गए है।

अरुणाचल प्रदेश ले जा रहे थे

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ करने पर बताया कि वे इन पशुओं को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर ले जा रहे थे। जब पुलिस ने इनसे आवश्यक दस्तावेज मांगे तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। पशुओं की स्थिति से स्पष्ट था कि उनके साथ क्रूरता की गई है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

पुलिस ने मामले में कुल 15 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ पशु क्रूरता और तस्करी के संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए ट्रकों के नंबर PB11-CU-0299, PB11CU2638 और BR50GA7616 हैं, फिलहाल पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है। इधर इस कारवाई से मवेशी तस्करो के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...