भोजपुर में बुधवार को सास गीता देवी ने तीन माह की मासूम बच्ची की हत्या कर दी। बच्ची के गले पर जख्म के निशान हैं। उसकी गला दबाकर हत्या की बात कही जा रही है। बच्ची जिले के बिहिया नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी ऑटो चालक राजू कुमार की तीन माह की बेटी सोमिया है। बच्ची की मां सिंटू देवी का कहना है कि सास को बेटी अच्छी नहीं लगती थी। वो कहती थी कि इसका दहेज कौन देगा। इससे पहले भी वो मेरे नवजात बेटे की हत्या कर चुकी है। पुलिस आरोपी सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
राजू कुमार की पहली शादी 2013 में लक्ष्मी देवी से हुई थी, जिससे एक बेटा शौर्य (06) है। सास से झगड़े के कारण 2019 में ही लक्ष्मी, राजू को छोड़कर चली गई थी। इसके बाद मई 2023 में राजू ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मेहन टोला गांव निवासी जगदीश चौधरी की बेटी सिंटू देवी से दूसरी शादी की। घटला की सूचना पर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, ASI महेश यादव और पंकज कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा है।

दहेज ज्यादा लगेगा, इसलिए मार डाला
मृत बच्ची की मां सिंटू देवी ने बताया कि वो बेटी होने के बाद दो महीने पहले अपने पिता के साथ मायके चली गई थी। सोमवार को अपने पिता के साथ ससुराल वापस आई। मेरी बेटी का होना सास को पसंद नहीं थी, क्योंकि बेटी अच्छी नहीं दिखती थी। वो कहती थी दहेज ज्यादा लगेगा। बुधवार की शाम हम छत पर कपड़ा धो रहे थे और मेरी सास बेटी के साथ नीचे थे। उन्होंने ही बेटी की हत्या कर दी। उसके बाद कहा कि जाओ बेटी को तेल लगा दो, जैसे ही हम नीचे आए तो देखा कि बेटी अचेत है। काफी प्रयास के बाद वो नहीं उठी तब उसके कपड़े को हटाकर देखा तो उसके गले पर दाग का निशान है।

दूध पीने नहीं देती थी, हर दिन मारती–पीटती थी
मृत बच्ची की चचेरी नानी वसंती देवी ने बताया कि शादी के बाद से ही सास घर में कलह करती थी। कहती थी कि तुम अच्छी नहीं दिखती हो तुम्हारे हाथ का खाना नहीं खाएंगे। बराबर टॉर्चर करती थी, बोलती थी कि बेटी अच्छी नहीं दिखती तिलक कौन देगा। बच्ची को दूध पीने नहीं देती थी। ढंग से खाना नहीं देती थी। हर दिन मारती–पीटती थी। दिन भर ताना मारती थी कि तुम्हारे जैसी ही तुम्हारी बेटी भी है। इसके कारण ही उसने बच्ची को मार दिया है। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सास गीता देवी को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।