Friday, July 4, 2025
Homeभागलपुरभागलपुर में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं का प्रदर्शन: डीलर एसोसिएशन की तरफ से...

भागलपुर में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं का प्रदर्शन: डीलर एसोसिएशन की तरफ से DM को सौंपा ज्ञापन, 8 सूत्री मांग को लेकर धरना

भागलपुर के समाहरणालय में फेयर प्राइज डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले आठ सून्री मांगों को लेकर जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए भागलपुर DM नवल किशोर चौधरी को मंगलवार को अपना मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र सौंपते हुए संगठन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया गया। इस दौरान फेयर प्राइज डीलर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी नोमान अंसारी ने बताया कि विभाग के गलत नितियों के कारण सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं का स्थिति दयनीय हो गई है और कहा कि जबतक बिहार सरकार माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हमारी आठ सूत्री मांगों को नहीं माना जाएगा।तब तक सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का हड़ताल जारी रहेगा। आगे कहा कि हम लोगों को सरकारी नौकरी की तरह मानदेय तीस हजार रूपए। अनुकंपा पर नौकरी, सुरक्षा बिमा सहित अन्य मांगों का ज्ञापन डीएम नवल किशोरचौधरी को देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया गया है।

जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की प्रमुख मांगे

कंट्रोल एक्ट 2001 के अनुसार पूर्व की भांति अनुकंपा एवं साप्ताहेक छुट्टी और निलंबन आदेश लागू किया जाए।बिहार सरकार राज्य निगम के गोदामों से विक्रेताओं की दुकानों पर डोर सटेप डिलेवरी अभिकर्ता के द्वारा ग्रेड खाद्यान्न वेइंग मशीन से बोरा छोड़कर आपूरति करें 2जी पॉस मशीन बदलकर डजी पॉस मशीन दिया जाए।भारत सरकार के निर्गत आदेश ऑफलाइन वितरण पंजी,भंडार पंजी को संधारित करने का नर्देश वापस लेते हुए सिर्फ ऑनलाइन वितरण लागू रखने का निदेंश पारित किया जाए।भारत सरकार के नर्देशानुसार विकेता को पॉस मशीन संचालन हेतु 2019 में 17 रुपए एवं 2020 से 21 रुपए के अलावा मार्जिन मनी दिया जाए।सभी विक्रेताओं की दुकान से लाभुकों की संबद्धता में एकरूपता लाते हुए खाद्यान्न के सामान आवंटन किया जाए।

विभाग विक्रेता से केवल वितरण कार्य लें।

इस दौरान फेयर प्राइज डीलर्स एसोसिएशन के जिलाव प्रखंड के पदाधिकारी गण शामिल हैं। जिसमें अजीतकुमार संजीव कुमार, पिंटू दुबे, नोमान अंसारी, मनीषकुमार, नरेश कुमार,विक्की कुमार, बंटी कुमार एवं जिलाअध्यक्ष रंजन कुमार यादव मौजूद थे।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...