सहरसा के सदर थाना इलाके में एक परिवार पर बदमाशों ने हमला कर दिया। सिमराहा बायपास स्थित छोटेलाल यादव के घर में चार बदमाश घुस आए और लूटपाट की कोशिश की। परिवार के विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी। जिसमें गृहस्वामी छोटेलाल यादव(55) और उनके बेटे सुंदर कुमार(23) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल मे चल रहा है।
सुंदर कुमार ने बताया कि वह, उनके पिता और बहन खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो रहे थे, तभी दरवाजे पर खटखटाने की आवाज सुनकर जब उन्होंने गेट खोला तो चार अपराधी अंदर घुस आए। विरोध करने पर बाहर खड़े दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। एक गोली पिता छोटेलाल के जांघ में और दूसरी सुंदर के सीने में लगी। जिसके बाद परिवार के लोगो ने सहरसा के निजी अस्पताल मे ले जाकर भर्ती करवाया गया। साथ ही, पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

गन शॉट से 2 लोग जख्मी
शहर के निजी अस्पताल के संचालक डॉ. ओम प्रकाश ने कहा कि गन शॉट से दो लोग जख्मी हुए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अपराधी सिर्फ लूटपाट के लिए आए थे या कोई अन्य विवाद भी है। हालांकि घर से कुछ भी नहीं लूटा गया। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।