पूर्णिया के के.नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर दोपहर पुलिस और पब्लिक के बीच हुई झड़प का वीडियो सामने आया है। 24 सेकेंड के वीडियो में पुलिस और पब्लिक के बीच हो रही तीखी झड़प के दौरान पुलिस वालों के हाथों से स्थानीय लोगों को पिस्टल छीनते देखा जा सकता है।
वीडियो में हाथों में पिस्टल लिए तीन पुलिस वाले सिविल ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। जबकि 5 से 6 लोग इन पुलिस वालों के हाथों से पिस्टल छीनते दिख रहे हैं। इस मामले में 3 नामजद और 100 अज्ञात के ऊपर केस दर्ज किया गया है। जबकि एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ट्रक ड्राइवर से कहासुनी के बाद हुआ मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, साइड मांगने को लेकर पुलिस और ट्रक ड्राइवर के बीच बुधवार दोपहर कहासुनी हुई थी। इसी से गुस्साए पुलिस वाले ने ड्राइवर को पीट दिया। जिसके बाद स्थानीय भड़क गए, गुस्साए लोगों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया। हमले में पुलिस वैन पर पत्थर फेंके गए। जिससे पुलिस वैन क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस और पब्लिक के बीच हुई झड़प में 3 पुलिस वाले गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं, 5 से 6 स्थानीय की घायल होने की सूचना है।
घायल पुलिस वालों में एसपी कोठी में कार्यरत सिपाही निरंजन कुमार, सौरव कुमार सुमन और पुलिस लाइन पूर्णिया में कार्यरत टेक्निकल सेल के ड्राइवर कौशल कुमार शामिल हैं। घायलों को पहले के.नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है।

क्या है पूरा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाईवे पर पशुपालक मवेशी को सड़क से लेकर गांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच काझा कॉलोनी मोड़ के पास गुरुवार जाम लग गया। इसी जाम में पुलिस टीम की स्कॉर्पियो फंस गई। पुलिसकर्मी सादे लिबास में थे। जाम में फंसी खाली ट्रक के पास पहुंचे और काझा कॉलोनी गांव के चालक मोहम्मद सर्फराज से साइड देने को कहा।
साइड न देने पर पुलिस वालों ने ट्रक ड्राइवर को पीट दिया। ड्राइवर को पिटता देख स्थानीय आक्रोशित हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर लाठी डंडे ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों ने काफी बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण और उग्र हो गए। जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

3 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
घायल पुलिसकर्मियों को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर इनकी गंभीर हालत को देखते हुए GMCH पूर्णिया में भर्ती कराया था। घटना की जानकारी देते हुए के.नगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी के आवेदन पर 3 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जबकि एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।