Wednesday, July 2, 2025
Homeबिहारपूर्णिया में पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प VIDEO:पुलिस वालों से पिस्टल छीनते दिखे...

पूर्णिया में पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प VIDEO:पुलिस वालों से पिस्टल छीनते दिखे लोग, ट्रक ड्राइवर से साइड मांगने को लेकर बढ़ा था विवाद

पूर्णिया के के.नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर दोपहर पुलिस और पब्लिक के बीच हुई झड़प का वीडियो सामने आया है। 24 सेकेंड के वीडियो में पुलिस और पब्लिक के बीच हो रही तीखी झड़प के दौरान पुलिस वालों के हाथों से स्थानीय लोगों को पिस्टल छीनते देखा जा सकता है।

वीडियो में हाथों में पिस्टल लिए तीन पुलिस वाले सिविल ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। जबकि 5 से 6 लोग इन पुलिस वालों के हाथों से पिस्टल छीनते दिख रहे हैं। इस मामले में 3 नामजद और 100 अज्ञात के ऊपर केस दर्ज किया गया है। जबकि एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

ट्रक ड्राइवर से कहासुनी के बाद हुआ मामला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, साइड मांगने को लेकर पुलिस और ट्रक ड्राइवर के बीच बुधवार दोपहर कहासुनी हुई थी। इसी से गुस्साए पुलिस वाले ने ड्राइवर को पीट दिया। जिसके बाद स्थानीय भड़क गए, गुस्साए लोगों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया। हमले में पुलिस वैन पर पत्थर फेंके गए। जिससे पुलिस वैन क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस और पब्लिक के बीच हुई झड़प में 3 पुलिस वाले गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं, 5 से 6 स्थानीय की घायल होने की सूचना है।

घायल पुलिस वालों में एसपी कोठी में कार्यरत सिपाही निरंजन कुमार, सौरव कुमार सुमन और पुलिस लाइन पूर्णिया में कार्यरत टेक्निकल सेल के ड्राइवर कौशल कुमार शामिल हैं। घायलों को पहले के.नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

क्या है पूरा मामला

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाईवे पर पशुपालक मवेशी को सड़क से लेकर गांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच काझा कॉलोनी मोड़ के पास गुरुवार जाम लग गया। इसी जाम में पुलिस टीम की स्कॉर्पियो फंस गई। पुलिसकर्मी सादे लिबास में थे। जाम में फंसी खाली ट्रक के पास पहुंचे और काझा कॉलोनी गांव के चालक मोहम्मद सर्फराज से साइड देने को कहा।

साइड न देने पर पुलिस वालों ने ट्रक ड्राइवर को पीट दिया। ड्राइवर को पिटता देख स्थानीय आक्रोशित हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर लाठी डंडे ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों ने काफी बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण और उग्र हो गए। जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

3 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

घायल पुलिसकर्मियों को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर इनकी गंभीर हालत को देखते हुए GMCH पूर्णिया में भर्ती कराया था। घटना की जानकारी देते हुए के.नगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी के आवेदन पर 3 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जबकि एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...