भागलपुर के एक विवाह भवन के कमरे से शराब की बोतल और आपत्तिजनक सामान मिले। अर्चना विवाह भवन के प्रोपराइटर अर्चना साह के पति सोमनाथ साह ने कहा कि होटल के रूम में शराब की बोतल कहां से आई, हमलोगों को पता नहीं।
कंडोम को पैकेट भी मिले हैं। इसके बारे में भी सोमनाथ के पास कोई जवाब नहीं था। सोमनाथ ने कहा कि भवन में शादी समारोह, बर्थ-डे पार्टी होती है। इन सब चीजों के बारे में मुझे पता नहीं।
मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरजान्हत पानी टंकी के पास की है। सोमनाथ ही विवाह भवन की देखरेख करते हैं।

होटल के स्टाफ ने भी कुछ नहीं बताया
मोजाहिदपुर थाना को गुप्त सूत्रों से यह पता चला था कि अर्चना विवाह भवन में शराब की पार्टी चल रही है। इसके बाद छापेमारी की गई।
विवाह भवन में काम करने वाले पवन दास ने बताया कि शराब की बोतलें और कंडोम कहां से आया यह मुझे नहीं पता। मैं अपने काम में ध्यान रखता हूं। इधर-उधर की बातों पर ध्यान नहीं रखता। इससे पहले कौन आए थे, मैं उनका नाम नहीं जानता हूं।