बिहार में पहले दिन की मैट्रिक परीक्षा सोमवार को संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान कुल पांच छात्रों को निष्कासित किया गया है। इसमें रोहतास और वैशाली से एक और सारण के 3 छात्र हैं। वहीं, 7 छात्र दूसरे की जगह परीक्षा देने के दौरान पकड़े गए हैं, जिसमें जमुई के 3, सुपौल के 2 नालंदा और बांका जिले के एक-एक स्टूडेंट शामिल हैं।
परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए राज्यभर में 1677 सेंटर बनाए गए हैं। इस बार परीक्षा में 15.85 लाख छात्र शामिल हुए हैं। इनमें 7.67 लाख छात्र और 8.18 लाख छात्राएं हैं। परीक्षा दो पाली में हो रही है। एग्जाम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मुंगेर में एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। टाउन उच्च विद्यायल में आरोपी युवक अपने छोटे भाई के बदले खुद परीक्षा दे रहा था। इधर, सीतामढ़ी में 2 मिनट लेट पहुंची परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं मिली, जिसके बाद दो छात्राएं बेहोश हो गईं।
भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला में लेट से पहुंचे छात्रों को एंट्री नहीं मिली तो परिजनों ने हंगामा किया। हंगामे के दौरान परिजन ने परीक्षार्थी को मारने की बात कही। युवक ने कहा- लेट हो गए तो क्या लाश गिरा दें इसका? गेट खोलिए वर्दी उतरवाने की हैसियत रखते हैं । पुलिस ने परीक्षार्थियों को समझा बूझकर शांत कराया गया।
इधर सुपौल में एग्जाम देने जा रहे छात्रों से भरा ऑटो पुलिस वैन से टकरा गया। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां नहर में गिर गई। हादसे में 5 छात्र घायल हुए हैं। पुलिस वैन के ड्राइवर को भी चोट आई है। वही मरौना प्रखंड स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय +2 बेलही में लेट पहुंचने पर एक छात्रा ने दीवार फांदकर सेंटर के अंदर घुसने की कोशिश की। पुलिस वालों ने उसे खदेड़ दिया।
नालंदा में लेट पहुंचने पर छात्रा को एंट्री नहीं मिली। छात्रा अपनी मां के साथ आई थी। मां पुलिस वालों के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन एंट्री नहीं मिली। आरा में मॉडल सेंटर में परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर और फूल बरसा कर स्वागत किया गया।
आज मातृभाषा का पेपर है
पहले दिन दोनों पालियों में मातृभाषा (हिंदी/उर्दू/बंगला/मैथिली) विषय की परीक्षा है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी।
परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने पेपर लीक और नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। परीक्षा में गड़बड़ी न हो, इसकी मॉनिटरिंग खुद बोर्ड कर रहा है। हर सेंटर में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इसका कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बोर्ड ऑफिस को बनाया गया है।
दीवार फांदी तो 2 साल के लिए होंगे निष्कासित
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा को लेकर पटना में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर 71 हजार 669 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि, ‘अगर कोई भी छात्र परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से देरी से पहुंचने के कारण दीवार फांदने या जबरदस्ती एग्जाम सेंटर में घुसने की कोशिश करेगा तो उसे 2 साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की जाएगी।
वहीं, ऐसे विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाले उस परीक्षा केंद्र के सेंट्रल सुपरिटेंडेंट और दूसरे संबंधित कर्मियों के खिलाफ भी सस्पेंशन और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
बोर्ड की ओर से यह भी निर्देश दिया गया है कि कोई भी परीक्षा केंद्र बिना चहारदीवारी के नहीं रहेगा। उन सभी परीक्षा केंद्रों जहां अस्थायी बाउंड्री का निर्माण किया गया है, वहां पुलिस बल की अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए राइटर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। राइटर की सुविधा लेने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में क्षतिपूर्ति के रूप में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय मिलेगा।
रीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम
मैट्रिक परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए बोर्ड की तरफ से कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने और धांधली की शिकायत के लिए बोर्ड की तरफ से दो नंबर भी जारी किया गया है। 0612-2232257 या 0612-2232227 पर परीक्षा से संबंधित किसी भी सूचना की जानकारी दी जा सकती है।
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी तो पहचान पत्र जरूरी
बोर्ड की तरफ से एक नई व्यवस्था की गई है। इसके तहत अगर किसी स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड घर पर छूट जाता है या रास्ते में खो जाता है तो उन्हें परीक्षा देने से नहीं रोका जाएगा। ऐसी स्थिति में अटेंडेंस सीट की फोटो से मिलान कराकर स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा अगर एडमिट कार्ड की फोटो में कोई गलती होती है, धुंधली होने पर भी स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जाएगा। प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड अपने पास रखना होगा।