Friday, July 4, 2025
Homeमनोरंजन‘Bigg Boss 19’ होस्ट नहीं करेंगे Salman Khan? सीजन 18 के ग्रैंड...

‘Bigg Boss 19’ होस्ट नहीं करेंगे Salman Khan? सीजन 18 के ग्रैंड फिनाले में किया चौंकाने वाला खुलासा …

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का एक और सीजन खत्म हो गया और बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के रुप में एक और विनर मिल गया है. इस शो को बीते 14 साल से एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ही होस्ट करते आ रहे हैं. साल 2010 में सीजन 4 से सलमान खान (Salman Khan) इस शो के साथ जुड़े हुए हैं. बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले के दौरान सलमान ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

बता दें कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान (Salman Khan) के इस बयान से हर कोई हैरान हो गया है. उनके फैंस को भी ये बात सुनने के बाद बड़ा झटका लगा. उन्होंने कहा कि वे शो का अगला सीजन यानी ‘बिग बॉस 19’ होस्ट नहीं करेंगे.

बिग बॉस 19’ होस्ट नहीं करेंगे सलमान?

ग्रैंड फिनाले में सलमान खान (Salman Khan) ने मजाक करते हुए कहा कि फाइनलिस्ट को लग सकता है कि वे यहां तक पहुंच गए हैं, तो जीत-हार का कोई मतलब नहीं है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. यह सुनकर सभी हंसने लगे. फिर उन्होंने कहा कि घर के अंदर हर दिन रहना बहुत मुश्किल होता है और टॉप 6 तक पहुंचने वाले सभी पर उन्हें गर्व है. अपने एक्सपीरियंस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने शो के 15-16 सीजन होस्ट किए हैं… लेकिन अगला सीजन मुझ से नहीं होगा’. 

अगल सीजन होस्ट नहीं करना चाहते सलमान 

सलमान खान (Salman Khan) ने आगे कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि आज स्टेज पर आने का आखिरी दिन है. मैं हाथ उठाने और काम पूरा होने का इंतजार कर रहा हूं’. इसके बाद उन्होंने शो के एक्स कंटेस्टेंट्स से भी बातचीत की और आखिर में शो के विनर का ऐलान कर दिया, लेकिन उनके फैंस उनकी इस बात को सुनने के बाद थोड़ा परेशान हो गए हैं कि वो शो का अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे. हालांकि, उन्होंने ये बात मजाक में कही, लेकिन फैंस इसको लेकर थोड़े चिंता में पड़ गए हैं.

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...