दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले बडी हलचल, केजरीवाल ने सभी
70 कैंडिडेट्स की बुलाई बैठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले आम आमदी पार्टी ने अपने
सभी 70 उमीदवारं की अहम बैठक बुलाई है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक
अरविंद ‘केजरीवाल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कहा जा रहा है कि यह
बैठक आज सुबह 1 1.30 बजे होगी. यह बैठक ऑपरेशन लॉटस के आरोपों
के बीच बुलाई गई है. बता दं कि शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के
नतीजे आएंगे.