Thursday, July 3, 2025
Homeबिहारपटना में SI पर हमला, शराब माफियाओं ने सिर फोड़ा:हमले के बाद...

पटना में SI पर हमला, शराब माफियाओं ने सिर फोड़ा:हमले के बाद पुलिस का मैच खेलते वीडियो वायरल; थाना प्रभारी बोले- सिर्फ धक्का-मुक्की हुई है

पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में रविवार को शराब माफियाओं ने सब इंस्पेक्टर अमित कुमार पर हमला कर दिया। कुम्हरार मुसहरी इलाके में अवैध शराब की सूचना पर पहुंचे थे। इस दौरान तस्करों ने हमला कर दिया। किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।

गंभीर रूप से घायल SI को नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार सुबह 11 बजे के आसपास की है। शराब माफियाओं ने सब इंस्पेक्टर पर ईंट से हमला किया है। सिर पर गहरी चोट लगी है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

हमले के बाद मैच खेलती रही पुलिस

इस दौरान पुलिस टीम का क्रिकेट खेलते एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गुलजारबाग स्टेडियम में दोपहर 12 से 2 बजे तक पुलिस पदाधिकारी मैच खेल रहे थे। गुलजारबाग स्टेडियम से कुम्हरार मुसहरी की दूरी सिर्फ 3 किलोमीटर है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि दरोगा की पिटाई के बाद पुलिस एक्शन लेने की बजाय मैच खेलने में व्यस्त रही।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

सिर्फ धक्का-मुक्की हुई है

इस मामले में अगमकुआं थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि सिर्फ धक्का-मुक्की हुई है।

QuoteImage

पथराव नहीं हुआ है। अमित कुमार अकेले ही मौके पर पहुंचे थे। कोई विशेष बात नहीं है। 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। सभी नाबालिग है। मामले की छानबीन की जा रही है।QuoteImage

ईंट से कूच-कूचकर सिर फोड़ दिया- आरजेडी

वहीं, इस घटना के बाद बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी नीतीश सरकार पर हमलावर है। आरजेडी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था और पुलिस के इकबाल का हाल! मुसहरी कुम्हरार पटना में शराब पकड़ने के लिए रेड करने गए अगमकुंआ थाना में तैनात 2020 बैच के दरोगा अमित कुमार का सिर शराब तस्करों ने ईंट से कूच-कूच कर फोड़ डाला।

QuoteImage

कभी शराब तस्कर, कभी खनन माफिया तो कभी सत्ता संरक्षित अन्य अपराधी। इस निकम्मी सरकार के रहते बिहार पुलिस की नियति में पिटना-भागना ही लिखा है। नीतीश कुमार की बस एक ही मनोकामना है। किसी तरह आजीवन कुर्सी से चिपके रह जाना है। बाकी बिहार के भविष्य में आग लगे, उन्हें कोई मतलब नहीं।QuoteImage

तस्करों ने पुलिस टीम पर किया था हमला

पुलिस पर हमले की यह पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले मेहंदी गंज थाना क्षेत्र में भी शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर पथराव किया था। पुलिस एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करके ले जा रही थी। तभी तस्करों ने हमला कर अपने साथी को छुड़ा लिया। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...