Sunday, July 6, 2025
Homeबिहार'रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी को मार डाला':महिला के परिजन बोले-...

‘रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी को मार डाला’:महिला के परिजन बोले- लाश भी जलाई, सरकारी नौकरी के बाद से 10 लाख की डिमांड थी

औरंगाबाद में 10 लाख रुपए के लिए ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर दी। महिला के परिवार वालों का आरोप है कि मर्डर के बाद शव चोरी-छिपे जला दिया, ताकि किसी को कुछ पता नहीं चल सके। मृतका संतोष साव की पत्नी शिवानी (28) है।

संतोष और शिवानी की शादी 4 साल पहले हुई थी। उस समय संतोष नौकरी नहीं करता था। शादी के करीब 1 साल बाद उसकी रेलवे के ग्रुप-डी में नौकरी लग गई। जिसके बाद पति और ससुराल वालों के तेवर बदल गए।

सभी मायके वालों से 10 लाख रुपए दहेज मांगने लगे। पैसे न देने पर शिवानी के साथ मारपीट करने लगे। मामला गुरुवार रात फीगंज प्रखंड के कोटवारा गांव का है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

बेटी की मौत की सूचना पर सबसे पहले पहुंचे पिता

शिवानी की मां शिवरतिया देवी ने शुक्रवार देर शाम गोह थाना क्षेत्र के रफीगंज थाने में आवेदन दिया। उन्होंने बताया, ‘गुरुवार की रात 10 बजे शिवानी की शादी कराने वाले अगुआ सुनील साव ने फोन किया कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। मेरे पति शिव साव रात में ही कोटवारा (मृतका के ससुराल) गांव पहुंचे।’

‘वहां पता चला कि सूचना सही है और लाश को जला दिया गया है। जिसके बाद हम लोग भी परिवार के बाकी लोगों के साथ वहां पहुंचे। दोनों का 18 महीने का एक बच्चा भी है।’

शिवरतिया देवी ने कहा-

QuoteImage

दामाद रेलवे में ग्रुप-डी में नौकरी करता है। संतोष साव के कहने पर ससुर पन्ना साव, हीरालाल साव, महेंद्र साव, मंजू देवी, सरोजिया देवी और पना साव की बड़ी बहू ने मिलकर मेरी बेटी शिवानी की हत्या की और शव को जला दिया। इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगने न दी।QuoteImage

भाई बोला- सरकारी नौकरी लगते ही पति का बर्ताव बदला

शिवानी के ममेरे भाई चिंटू ने कहा, ‘दहेज के लिए लड़की को मारा डाला। पहले नौकरी नहीं थी, रेलवे में नौकरी लगी तो सभी का बर्ताव बदल गया। दहेज में 10 लाख रुपए मायके वालों से मांगा जा रहा था, नहीं देने पर ससुराल वालों ने जान से मार दिया। रात में वारदात को अंजाम दिया।’

ससुर सहित 3 से पुलिस कर रही पूछताछ

थानाध्यक्ष गुफरान अली ने कहा, ‘सूचना मिलते ही दलबल के साथ कोटवारा पहुंचे। जहां से मृतका के ससुर पन्ना साव, अगुआ सुनील साव, चंदन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।’

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...