Thursday, July 3, 2025
Homeभागलपुरपिकअप का शीशा टूटने पर बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला:पड़ोसी ने 10...

पिकअप का शीशा टूटने पर बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला:पड़ोसी ने 10 मिनट में 100 से ज्यादा मारी लाठियां, गाड़ी के बगल में पेशाब कर रहे थे

भागलपुर में शनिवार को राजमिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक 60 वर्षीय भोला तांती दोपहर का खाना खाकर घर के बगल में खाली जमीन पर पेशाब करने गए थे। भोला की आंख की रोशनी 50 प्रतिशत ही है, उन्हें सब धुंधला दिखता है। इसलिए वे लाठी लेकर चलते थे। जहां वे पेशाब के लिए बैठे थे वहां पड़ोसी अरुण का पिकअप लगा था। जैसे ही भोला उठे उनकी लाठी से पिकअप का शीशा टूट गया।

शीशा टूटने की आवाज पर अरुण अपने घर से दौड़ते हुए निकला और बुजुर्ग की लाठी छीनकर पिटाई कर दी। अरुण ने बुजुर्ग को 10 मिनट तक पीटा, इस दौरान करीब 100 बार उनपर लाठियां बरसाईं। बुजुर्ग के दो बेटे हैं जो घर पर नहीं थे। उन्हें फोन से किसी ने सूचना दी। तब वे घर पहुंचे। वारदात के वक्त घर पर सिर्फ महिलाएं ही थी। घटना ईशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमटी नंबर एक की है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

हम जबतक पहुंचे, पिता की मौत हो गई

भोला तांती के बेटे सुनील तांती और छोटू तांती ने कहा कि हम लोग किसी काम में व्यस्त थे। तभी हम लोगों को मोबाइल से सूचना मिली कि मेरे पिताजी को अरुण तांती ने डंडे से मारकर अधमरा कर दिया है। जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो मेरे पिताजी भोला शांति की मौत हो चुकी थी।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वही घटनास्थल पर ईशाकचक थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। FSLकी टीम भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। ईशाकचक थाना पुलिस ने आरोपी अरुण तांती को गिरफ्तार कर लिया है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

सनकी व्यक्ति है अरुण

ग्रामीणों ने कहा कि ड्राइवर अरुण तांती कुछ सनकी टाइप का युवक था। जिसके चलते गांव के लोगों से उसकी अच्छी नहीं बनती थी। हादसे के वक्त जब तक लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलते तब तक अरुण ने भोला की हत्या कर दी थी।

अरुण अपने माल वाहक वाहन से सामान ढोने का काम करता था। भोला राजमिस्त्री का काम किया करता था। जिसे आंखों से धुंधला दिखाई देता था। जिसके चलते वह डंडे के सहारे चलता था।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

सीटी एसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा,

QuoteImage

घटना के हर बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है। अरुण तांती को पकड़ दिया गया है। समाज के बीच इस तरह की घटना निंदनीय है। हम लोग तत्पर हैं। हर बिंदुओं पर काम कर रहे हैं। एफएसएल की टीम भी अपना काम कर रही है।QuoteImage

DSP अजय चौधरी ने बताया,

QuoteImage

अरुण तांती ने भोला तांती के साथ मारपीट की है। जिससे भोला की मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। FSL टीम को सूचना दे दी गई है। परिजनों से बयान लिया जा रहा है। आगे की करवाई की जा रही है। QuoteImage

धुंधला दिखने वालों को सेंड ब्लाइंड कहते

मृतक बुजुर्ग को सब कुछ धुंधला दिखता था। इसका कारण ये हो सकता है। Ophthalmologist के हिसाब से ऐसे धुंधला दिखने वालों को सेंड ब्लाइंड कहते हैं।

चेन्नई के आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर मधु शेखर ने बताया कि धुंधली दृष्टि का मतलब है जब आपकी दृष्टि में तीक्षणता की कमी होती है और आपको साफ दिखाई नहीं देता, यह एक आम दृष्टि संबंधी लक्षण है। धुंधली दृष्टि को बादल वाली दृष्टि भी कहा जाता है।

डॉ. मधु शेखर ने धुंधली दृष्टि का कारण बताया है। कहा कि विटामिन ‘ए’ की कमी से यह बीमारी होती है। ऑप्टिक न्युरेटिस जो ऑप्टिक तंत्रिका में सूजन होती है। इसके चलते भी धुंधला दिखाई देता है। किडनी की समस्या से भी यह रोग होता है। आंखों में चोट लगने से होता है। मस्तिष्क में चोट लगने से होता है। आंखों में कैंसर होने से भी धुंधला दिखाई देता है।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...