Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों संग भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। गोलीबारी के दौरान वह घायल हो गए थे और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इससे पहले सेना ने बारामूला में 2 आतंकवादियों को मार गिराया, जिनके पास से हथियार और आईईडी बरामद हुए।
Army jawan killed in encounter with terrorists in Jammu and Kashmir’s Udhampur: Army. pic.twitter.com/tp8zoxb2QJ— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025
वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 24 घंटे में लगातार तीसरा एनकाउंटर चल रहा है। सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेर लिया है।
लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया, “डूडू-बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ से जुड़ी पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शुरुआती मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। शहीद होने वाले जवान का नाम झंटू अली शेख है। वो 6 PARA SF के हवलदार थे।
माना जा रहा है कि ये आतंकी शायद उसी बड़े ग्रुप का हिस्सा हैं जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर हिरानगर सेक्टर से भारत में घुसे थे। 23 मार्च को सानियाल गांव के पास डोलका जंगल में एक कपल की सतर्कता से इस ग्रुप को पहली बार देखा गया था। इसके बाद 27 मार्च को कठुआ जिले के जाखोले गांव के पास सूफैन जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। इसी तरह, 11-12 अप्रैल को किश्तवाड़ जिले के चत्रू इलाके के नैडगाम जंगलों में सेना की एक खास कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था।
एक्शन मोड में सेना
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सेना ने मोर्चा संभाल रखा है। बुधवार (23 अप्रैल ) को सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने यहां नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर करते हुए 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो एके सीरीज राइफलें, चीनी पिस्टल और 10 किलोग्राम आईईडी के साथ अन्य सामग्री बरामद की। खबर है ये आतंकी घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही सेना के जवानों ने इन्हें मार गिराया।

लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
उधर, जम्मू-कश्मीर में बांदीपुरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर(OGW) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुछ OGW पुलिस और गैर स्थानीय लोगों पर हमला करने का मौका तलाश रहे थे।बांदीपोरा पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया, और जिले में विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी की थी। नाका चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार गोला-बारूद बरामद किया गया जिसमें चीनी हैंड ग्रेनेड 02, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड शामिल हैं।
इसके अलावा, बांदीपोरा पुलिस ने F-Coy 3rd BN-CRPF और 13 RR AJAS कैंप के साथ मिलकर सदुनारा अजास में नाकाबंदी किया। जांच के दौरान पुलिस ने रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को पकड़ा। उनके पास से हैंड ग्रेनेड 01, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड बरामद किए गए।