भागलपुर में रामनवमी पर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। जिला प्रशासन ने समितियों के अलावा पुलिस पदाधिकारियों के लिए एसओपी जारी की है। शोभा रूट पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। जुलूस में शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
दो कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। मिलिट्री के जवान आज और 6 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा जुलूस के साथ चलेंगे। इसके अलावा पारा मिलिट्री की एक टीम को शहर में भ्रमणशील भी रखा जाएगा। जो शहर के संवेदनशील स्थानों, प्रमुख चौक-चौराहों, इलाकों पर विशेष नजर रखेगी। रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस की मॉनिटरिंग खुद सीनियर एसपी करेंगे।

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
SSP हृदयकांत ने बताया कि सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, डीएसपी और अंचल पुलिस निरीक्षकों को शहर में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। थानों की टीम को विशेष सतर्कता बरतने, निरोधात्मक, सुरक्षात्मक कार्रवाई करने और ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं का संकलन करने का निर्देश दिया गया है।
जिला प्रशासन की ओर से सभी रामनवमी शोभायात्रा निकालने वाली समितियों को लाइसेंस निर्गत किया गया है। जिसमें पारंपरिक रूटों पर जुलूस को ले जाने की अनुमति दी गई है। लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और केस दर्ज किया जाएगा।
डीजे पर भी रोक है। अश्लील-दोहरे अर्थ वाले और भड़काऊ गाने को बजाने पर सख्त कार्रवाई होगी। मिलिट्री फोर्स के साथ सीआईएटी और दंगा नियंत्रण पार्टी भी एक्टिव रहेंगे।