भागलपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सड़क पर ब्रेकर की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई थी। जिसके बाद युवक बाइक सहित एक ट्रक के अंदर घुस गया। ट्रक का पिछला चक्का युवक के सिर पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, पर मायागंज में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान नाथनगर मधुसुदनपुर के बादरपुर गनौरा निवासी महेंद्र मंडल के 26 वर्षीय बेटे अभिषेक कुमार उर्फ सनी के रूप में हुई है। जिसकी शादी अभी नहीं हुई थी। बायपास रोड स्थित रेपो एजेंसी में काम करता था। जिस गाड़ी की किस्त बाउंस कर जाती थी, उस गाड़ी को पकड़कर एजेंसी को सुपुर्द करने का काम करता था।
आज सुबह 7 बजे पिता को कहकर निकला था कि मैं जल्द आ जाऊंगा, जो भी घर का काम है फिर कर दूंगा। घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र जीछो चौक के पास की है।

ट्रक चालक को किया गिरफ्तार
अभिषेक 2 भाई और 4 बहन में छोटा था। अभिषेक के पिता महेंद्र मंडल मजदूरी करते हैं। जिस ट्रक से युवक की मौत हुई है उस ट्रक का नंबर JH02 BL8050 है। ट्रक काफी तेजी से गोराडीह की ओर जा रहा था। अभिषेक बाइक से दूसरी तरफ से आ रहा था। उनके दोस्त चिल्ला-चिल्ला कर रोते हुए कह रहे थे, लौटकर आ जाओ भाई कहां चले गए, जिस रेपो एजेंसी में काम करता था वहां के लोग भी घटना सुनकर काफी दुखी हैं।
घटनास्थल पर लोदीपुर थाना की पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।