Thursday, July 3, 2025
Homeमनोरंजननालंदा में नगर निगम के ट्रैक्टर ने महिला को कुचला:हादसे का CCTV...

नालंदा में नगर निगम के ट्रैक्टर ने महिला को कुचला:हादसे का CCTV आया सामने, बड़े बेटे के यहां जाने के दौरान टक्कर; मौके पर मौत

नालंदा में रविवार को सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच- 20 पिलर नंबर 34 के समीप हुई है। मृतका की पहचान लहेरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 विकास नगर निवासी तारकेश्वर प्रसाद के (75) वर्षीया पत्नी सावित्री देवी के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि सावित्री देवी अपने घर से निकलकर एनएच-20 सड़क पर आई और सड़क को पैदल पार करने लगी। उसी दौरान अनियंत्रित नगर निगम की ट्रैक्टर मंगला स्थान की तरफ से आई और बुजुर्ग महिला को कुचलते हुए फरार हो गया। जबकि वह सड़क के किनारे थी। परिजन उचित मुहावजे की मांग कर रहे हैं। नगर निगम के ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि महिला सड़क पार कर रही हैं और वह लगभग सड़क के किनारे पहुंच जाती है। तभी नगर निगम का ट्रैक्टर रौंदते हुए तेज गति से फरार हो जाता है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

CCTV के आधार पर कार्रवाई शुरू

सड़क हादसे की सूचना मिलने के उपरांत दीपनगर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गए हैं। परिजन मुआवजा, कार्रवाई और वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।

दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर की पहचान में पुलिस जुट गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...