Wednesday, July 2, 2025
Homeभागलपुर'जेठ आए, गाली दी और मेरे पति को मारी गोली':नित्यानंद राय के...

‘जेठ आए, गाली दी और मेरे पति को मारी गोली’:नित्यानंद राय के मृत भांजे की पत्नी बोली; मेदांता में भर्ती जयजीत 5 साल पहले जेल जा चुका

20 मार्च की सुबह साढ़े 7 बजे मैं अपने घर में नहा रही थी। तभी मेरे दरवाजे पर 45 साल के जयजीत यादव उर्फ मोटे यादव, 43 साल की प्रियंका देवी पहुंची और गाली देते हुए कहा कि विश्वजीत आनंद कहां है, घर से निकलो। इसके बाद मैं और मेरे पति विश्वजीत आनंद उर्फ विकल यादव अपने घर से निकले।

मेरे जेठ जयजीत ने गाली देते हुए कमर से पिस्टल निकाली और मेरे पति के ऊपर तान कर गोली चला दी। गोली मेरे पति के सीने में लगी और वे जमीन पर गिर गए। दूसरी गोली फायर की, जो मेरे पति के कमर के ऊपर पीठ पर लगी।

इसके बाद मेरे जेठ ने मुझे धमकी दी कि तुम और तुम्हारा भाई राघव अगर यहां से भागे नहीं तो तुम दोनों को भी गोली मार देंगे। इसी दौरान मेरे पति उठे और जयजीत के हाथ से पिस्टल छीन ली। फिर जयजीत यादव भागने लगा। मेरे पति ने पीछे से जयजीत के पीठ पर गोली मारी। इसके बाद जयजीत और प्रियंका वहां से भाग निकले।

ये बातें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच हुई गोलीबारी में मारे गए विश्वजीत आनंद की पत्नी 27 साल की निशा ने कही है। 20 मार्च सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर जीवन ज्योति अस्पताल में बरारी थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के सामने फर्द बयान दर्ज कराया था। बताया जा रहा कि जयजीत 5 साल पहले आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

अस्पताल पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही डॉक्टर एनके यादव ने विश्वजीत को मृत बताया

निशा ने कहा कि घटना के बाद मैं अपने जख्मी पति को परिजन और अपने भाई राघव के साथ लेकर जीवन ज्योति अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर एनके यादव ने मेरे पति को इलाज के लिए एडमिट किया। थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान मेरे पति ने दम तोड़ दिया। निशा ने बताया कि घटना का कारण पूर्वजों की संपत्ति में बंटवारे को लेकर उपजा विवाद है।

विश्वजीत के डेथ रिव्यू रिपोर्ट में क्या लिखा है?

35 साल के विश्वजीत उर्फ विकल की डेथ रिव्यू रिपोर्ट में लिखा है कि छाती के ऊपर दाहिने हिस्से में खून बहता पाया गया और पीठ के दाहिने भाग में भी खून बहता पाया गया। यानी गोली विश्वजीत के आरपार हो गई थी। विश्वजीत की मौत का कारण गोली लगना बताया गया है।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

मेदांता में चल रहा घायल जयजीत का इलाज

भागलपुर के नवगछिया परबत्ता थाना अंतर्गत जगतपुर में हुई घटना में घायल जयजीत का पटना मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल जयजीत खतरे से बाहर है, उसका सफल ऑपरेशन कर पीठ में फंसी गोली को निकाल दिया गया है। वहीं, बीच-बचाव में आई विश्वजीत और जयजीत की मां हिना को भी हाथ में गोली थी, जिनका भागलपुर में एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया था। उनकी हालत ठीक है।

मृतक की पत्नी निशा ने जो जमीन विवाद बताया वो क्या है?

निशा ने पुलिस को दिए गए आवेदन में घटना का कारण जमीन विवाद बताया है, जो पुश्तैनी जमीन से जुड़ा है और ये मामला छह महीने ही पुराना है। गांव के लोगों की मानें तो जमीन को लेकर दोनों भाइयों में पिछले कई साल से विवाद चल रहा था, बीच-बीच में दोनों भाई जमीन को लेकर पहले भी उलझे थे। जमीन और पुश्तैनी मकान का बंटवारा शांतिपूर्वक हो गया था, लेकिन जयजीत पुश्तैनी मकान के बंटवारे से खुश नहीं था। पहले जब दोनों भाई इस मामले को लेकर उलझे थे, तो परिवार के लोगों ने मामला शांत कराया था।

बताया जा रहा है कि एक बार मामला परिवार से निकलकर पंचायत तक भी पहुंचा था, जिसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बड़े भाई शामिल हुए थे और उन्होंने सुलह के रूप में तीन महीने यानी जून तक जयजीत को पुश्तैनी मकान खाली करने को कहा था। पंचायत के बाद दोनों भाइयों के बीच टशन ज्यादा बढ़ गया था।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

विश्वजीत और जयजीत दोनों ने रखा था पिस्टल

मृतक की पत्नी निशा ने बताया था कि जेठ जयजीत ने कमर से पिस्टल निकालकर विश्वजीत पर फायरिंग की थी। इस मामले में जब पड़ताल की गई, तो सामने आया कि जयजीत और विश्वजीत दोनों ने अवैध रूप से पिस्टल रखा था। दोनों भाई एक दूसरे की जान लेने पर उतारू थे, बस किसी बड़े मामले की तलाश में थे। जयजीत और विश्वजीत के पिता रघुनंदन यादव ने भी माना था कि उनके दोनों बेटों के पास छोटा हथियार था।

जयजीत के पास अवैध हथियार मिला था

सूत्रों के मुताबिक, घायल जयजीत यादव को 5 साल पहले आर्म्स एक्ट में जेल की सजा मिल चुकी है। दरअसल, 5 साल पहले नवगछिया के पकड़ा हटिया के पास एक कारोबारी से मारपीट करने की सूचना पर परबत्ता पुलिस ने जयजीत को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद जयजीत के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ था।

Deshii Khabar खबर दुनिया जहाँ की

जयजीत और विश्वजीत के घर पर पसरा है सन्नाटा

जयजीत और विश्वजीत के घर पर सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा। दैनिक भास्कर की टीम सोमवार को रघुनंदन यादव के घर पहुंची, लेकिन कोई पुरुष नहीं दिखा। घर में सिर्फ महिलाएं ही थीं, लेकिन वे भी बात करने को तैयार नहीं थीं। इतने में एक शख्स भास्कर के रिपोर्टर के पास आया और कहा कि जो भी जानकारी लेनी है, आप पुलिस के जरिए ले लीजिए। ये हम लोगों का पारिवारिक मैटर है, इसमें आप लोग ना पड़ें।

Most Popular

बिहार के प्रसिद्ध गाँव और उनकी अनोखी पहचान

बिहार सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपरा का संगम है। यहाँ के गाँव सिर्फ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये...

बरसात में काम आएंगे ये देसी नुस्खे और स्मार्ट हैक्स

बरसात का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं कुछ परेशानी—जैसे सर्दी-खांसी, फंगल संक्रमण और मच्छर—भी साथ लाता है। इन्हें आसानी से...

‘पहलगाम हमले की मुझे पहले से थी जानकारी’ — दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को फोन कर दावा किया कि उसे कश्मीर के पहलगाम में...

पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद — जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 27 निर्दोश लोगों की हत्या करने के बाद भी आतंकवादी (Terrorist) और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज...