भागलपुर में फ्री में आइसक्रीम नहीं देने पर मुंह में गोली मारकर दुकानदार दुखन तांती (22) की हत्या कर दी गई। घटना, सोमवार की देर रात जिले के लोदीपुर थाने से महज 50 मीटर की दूरी की है, जहां सात दिवसीय भागवत कथा आयोजन को लेकर मेला लगा था। घटना के बाद परिजनों ने NH को जामकर दोषियों को फांसी देने की मांग की हैं। परिजनों का कहना है कि घटना के वक्त तीन पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उसे बचाने की जहमत तक पुलिस कर्मियों ने नहीं उठाई।

दरअसल, मेले में सरधो निवासी दुखन तांती आइसक्रीम बेच रहा थे। इसी दौरान पांडव यादव आया और दुखन से फ्री में आइसक्रीम मांगने लगा। दुखन ने फ्री में आइसक्रीम देने से इनकार किया तो पांडव ने मुंह में पिस्तौल घुसाकर गोली मार दी।
दुखन की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग उसे मायागंज अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई
मृतक की मां सुमा देवी ने कहा कि मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, हम जबतक घटनास्थल पर पहुंचते तब तक बेटे को लोग अस्पताल पहुंचा चुके थे।

रंगदारी मांगने आया होगा पांडव
स्थानीय लोगों का कहना है कि कपिल यादव का बेटा पांडव यादव नशे का आदि है। दोनों बाप-बेटे नशेड़ी हैं। पांडव रंगदारी मांगने आया होगा, नहीं मिलने पर उसने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। लोगों के द्वारा बताए गए अपराधी के घर गए थे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।