पटना के चारमीनार अपार्टमेंट में 5 फ्लैट में एक साथ चोरी हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए डॉग स्क्वायड और FSL की टीम भी पहुंची है। कितने की चोरी हुई है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 की है।
एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देर रात 4 लोग अपार्टमेंट के अंदर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाथ में ताला काटने वाला कटर भी है। पहचान छिपाने के लिए सभी ने गमछा से फेस कवर कर रखा था।

पहले पूरा अपार्टमेंट खंगाला, फिर चोरी
अपार्टमेंट की प्रेसिडेंट स्नेह लता ने बताया कि A ब्लॉक के रास्ते से चोर घुसे थे। पहले पूरे अपार्टमेंट को खंगाला। इसके बाद आशुतोष कुमार के A ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर 104 में ताला काटकर अंदर घुसे। फिर B ब्लॉक के फ्लैट नंबर 103 और D ब्लॉक के 3 फ्लैटों में हाथ साफ किया। घटना देर रात ढाई से 3 बजे के बीच है।
अभी तक आवेदन नहीं मिला है
थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित की ओर से आवेदन नहीं मिला है। 4 फ्लैट में चोरी हुई है, जिसमें से 2 खाली पड़ा था। कितने की चोरी हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है।