सारण के मांझी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार की रात मुबारकपुर पंचायत के उप-मुखिया पर फायरिंग कर दी। इस घटना में दो गोलियां उनके पेट और पीठ में लगीं। घटना की सूचना के बाद पहुंचे परिजन उन्हें तुरंत एकमा के एक निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। घायल की पहचान कमलेश राय के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि देर रात कमलेश एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने कमलेश पर गोलियां बरसाईं। जिसमें दो गोलियां उन्हें लग गई। घटना के बाद इलाके में तनाव है। पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
बता दें कि मुबारकपुर गांव सारण के संवेदनशील इलाकों में से एक है। दो साल पहले यहां दो युवकों की मुर्गी फार्म में पिटाई से मौत हो गई थी। उस घटना के बाद हुए उपद्रव में एक सप्ताह तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखनी पड़ी थीं।
तीन संदिग्धों से पूछताछ जारी
मांझी थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम क्राइम स्पॉट पर पहुंचेगी। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।