दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार बच्ची (12) की मौत हो गई। घटना रविवार की देर शाम की है। मृतका की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बलहा निवासी शिव नारायण साह की बेटी कंचन कुमारी के रूप में की गई हैं। कंचन छठी कक्षा की छात्रा थी।

DMCH में मामले की छानबीन करती पुलिस।
कॉपी लेने गई थी छात्रा
मृतक की मां पचीया देवी ने बताई की मेरी बेटी छठी क्लास की छात्रा थी। रविवार की शाम कॉपी लेने दुकान जा रही थी। उसी दौरान बलहा के पास मिट्टी भरा ट्रैक्टर जो जोगियारा से जीवर जा रहा था। अनियंत्रित होकर किशोरी को टक्कर मार दिया। किशोरी को परिजन द्वारा आनन-फानन में DMCH के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। DMCH में डॉक्टरों के द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता लुधियाना में रहते हैं। मृतक की मां ने बताया कि मैं बलहा की पंच भी हूं।
मुआवजे की मांग कर रहे हैं परिजन
इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ट्रैक्टर चालक को दबोच लिया पुलिस को इसकी सूचना दी गई। लोगों में काफी आक्रोश है। लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने कि मांग कर रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
संबंध में बहादुरपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर जप्त कर मृतका छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया है। परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।